पिछले कुछ महीनों से लगातार माइक्रोसॉफ्ट के नए सर्फेस स्मार्टफोन्स से जुड़ी खबरें आ रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 2017 के शुरुआत में सर्फेस सीरीज का पहला स्मार्टफोन पेश कर सकती है.
माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 10 मोबाइल के ऑफिशियल पेज को अपडेट करके उसमें MSM8998SoC के बारे में जानकारी दर्ज की गई है. आपको बता दें कि यह क्वॉलकॉम का प्रोसेसर जिसकी जानकारी अभी तक क्वॉलकॉम ने पब्लिक नहीं की है.
बताया जा रहा है कि क्वॉलकॉम का आने वाला प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 830 होगा जिसे MSM8998 के कोडनेम से डेवलप किया जा रहा है.
फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक MSM8998 क्वॉलकॉम का नेक्स्ट जेनेरेशन हाई एंड प्रोसेसर होगा और इसे स्नैड्रैगन 820 के नाम से लाया जाएगा. इस रिपोर्ट में एनालिस्ट के हवाले से खबर दी गई है कि यह प्रोसेसर 8GB रैम सपोर्ट करेगा.
क्या माइक्रोसॉफ्ट 2017 में स्नैपड्रैगन 830 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम वाले स्मार्टफोन लॉन्च करेगा? अगर ऐसा हुआ तो मुमकिन है कि दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन का खेल बिगड़ने वाला है. क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट स्मार्टफोन में नए प्रयोग के लिए जानी जाती है. वो बात अलग है कि इसके ज्यादातर विंडोज स्मार्टफोन पिट गए हैं.