माइक्रोसॉफ्ट डिवाइसेज ने नोकिया एक्स-2 शुक्रवार को इंडियन मार्केट में उतारा, जिसकी कीमत 8,699 रुपये है. कंपनी इस मोबाइल के जरिए सैमसंग और माइक्रोसॉफ्ट आदि कंपनियों की बढ़ती प्रतिस्पर्धा को चुनौती देना चाहती है.
कंपनी ने वैश्विक बाजारों में नोकिया एक्स2 को जून में पेश किया था. यह एंड्रायड आधारित नोकिया एक्स का अगला संस्करण है. माइक्रोसॉफ्ट के बयान में कहा गया है कि नोकिया एक्स2 में 1.2 गीगाहर्ट्ज का डुअल कोर स्नैपड्रेगन प्रोसेसर है. इसमें 1जीबी रैम, 5मेगापिक्सल कैमरा है.
उल्लेखनीय है कि माइक्रोसॉफ्ट ने इसी साल नोकिया के हैंडसेट कारोबार को खरीद लिया था.
ये हैं इस फोन की खूबियां:
डिसप्लेः 4.30 इंच
प्रोसेसरः 1.2 GHz
फ्रंट कैमरा मौजूद है
कैमराः 5 मेगापिक्सल
रिजॉल्यूशनः 480x800 पिक्सल
रैमः 1GB
ऑपरेटिंग सिस्टमः नोकिया एक्स प्लेटफॉर्म
स्टोरेजः 4 GB
बैटरीः 1800 mAh