माइक्रोसॉफ्ट ने 2015 की दूसरी तिमाही के आंकड़े जारी किए हैं. इनसे पता चलता है कि कंपनी को लुमिया स्मार्टफोन की बिक्री से काफी राशि मिली है.
माइक्रोसॉफ्ट ने इस अवधि में एक करोड़ पांच लाख लुमिया स्मार्टफोन बेचे हैं. इससे उसे 2.3 अरब डॉलर की प्राप्ति हुई थी. पिछली तिमाही में कंपनी ने 93 लाख स्मार्टफोन बेचे थे. इस तरह से लुमिया की बिक्री में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अब तक कंपनी चार करोड़ ऐसे फोन बेच चुकी है जो लुमिया सीरीज के नहीं हैं.
कंपनी ने इस अवधि में 26.5 अरब डॉलर का कारोबार किया जबकि उसे 7.8 अरब डॉलर का मुनाफा हुआ. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने कहा कि उनकी कंपनी में बदलाव आ रहा है. कंपनी बिज़नेस में बड़े कदम उठा रही है. उन्होंने विंडोज10 से भी काफी उम्मीदें जताईं.