scorecardresearch
 

माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज स्मार्टफोन्स के लिए जारी किया एनिवर्सरी अपडेट

वैसे तो Windows स्मार्टफोन का बाजार अपने खराब दौर से गुजर रहा है, लेकिन Windows मोबाइल यूजर्स के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने खुश होने का मौका दिया है.

Advertisement
X
विंडोज स्मार्टफोन
विंडोज स्मार्टफोन

Advertisement

माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले महीने Windows10 कंप्यूटर्स के लिए एनिवर्सरी अपडेट जारी किया था. अब कंपनी ने इसे विंडोज स्मार्टफोन के लिए जारी करने का ऐलान किया है. योग्य विंडोज बेस्ड स्मार्टफोन में नया अपडेट मिलना शुरू हो गया है.

स्मार्टफोन्स में विंडोज 10 के एनिवर्सरी अपडेट कई चरणों में मिलेंगे. गौरतलब है कि यह अपडेट कंप्यूटर में अपने साथ कई खास फीचर्स भी लाया है. ऐसे ही विंडोज मोबाइल में भी इस अपडेट के साथ कुछ नए फीचर्स मिलेंगे.

इन फीचर्स के तहत लॉक स्क्रीन पर कैमरा शॉर्टकट और मीडिया कंट्रोल आइकन दिए गए हैं. इसके अलावा नया यूनिवर्सल स्काउप एप दिया गया है. सेटिंग्स मेन्यू में भी कुछ बदलाव किए गए हैं और फिंगरप्रिंट सपोर्ट भी दिया गया है. इन सब के साथ आपको नए इमोजी भी देखने को मिलेंगे.

Advertisement

हमेशा की तरह इस बार भी माइक्रोसॉफ्ट इस अपडेट को मोबाइल कंपनी, देश, मॉडल और मोबाइल ऑपरेटर्स के हिसाब से देगी. यानी आपके पास इस अपडेट को पहुंचने में कुछ समय लग सकता है. मैनुअली चेक करने के लिए सेटिंग्स में जाकर अपडेट एंड सिक्योरिटी ऑप्शन के फोन अपडेट मेन्यू में जा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement