नोकिया हैंडसेट को अधिग्रहण करने के ठीक बाद माइक्रोसॉफ्ट ने स्मार्टफोन बाजार में आक्रामक रुख अपना लिया है. इसके तहत कंपनी दो सिम वाले स्मार्टफोन लुमिया 630 लॉन्च करने की तैयारी में है.
बताया जाता है कि माइक्रोसॉफ्ट की रणनीति डुअल सिम वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर सीधे तौर पर मोटो जी, एचटीसी डिजायर और सैमसंग को सीधी टक्कर देने की है.
कंपनी ने मीडिया को भेजे निमंत्रण में कहा है कि उसने दो सिम वाला उत्पाद लुमिया 630 को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है. इससे पहले कंपनी ने सैन फ्रांसिस्को में भी इस बारे में घोषणा की थी.