scorecardresearch
 

जल्‍द लॉन्‍च होगा डुअल सिम वाला Lumia 630 स्‍मार्टफोन

नोकिया हैंडसेट को अधिग्रहण करने के ठीक बाद माइक्रोसॉफ्ट ने स्‍मार्टफोन बाजार में आक्रामक रुख अपना लिया है. इसके तहत कंपनी दो सिम वाले स्मार्टफोन लुमिया 630 लॉन्‍च करने की तैयारी में है.

Advertisement
X
नोकिया का लुमिया 630 मॉडल जिसका डुअल सिम वर्जन लॉन्‍च होना है
नोकिया का लुमिया 630 मॉडल जिसका डुअल सिम वर्जन लॉन्‍च होना है

नोकिया हैंडसेट को अधिग्रहण करने के ठीक बाद माइक्रोसॉफ्ट ने स्‍मार्टफोन बाजार में आक्रामक रुख अपना लिया है. इसके तहत कंपनी दो सिम वाले स्मार्टफोन लुमिया 630 लॉन्‍च करने की तैयारी में है.

Advertisement

बताया जाता है कि माइक्रोसॉफ्ट की रणनीति डुअल सिम वाला स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर सीधे तौर पर मोटो जी, एचटीसी डिजायर और सैमसंग को सीधी टक्‍कर देने की है.

कंपनी ने मीडिया को भेजे निमंत्रण में कहा है कि उसने दो सिम वाला उत्पाद लुमिया 630 को लॉन्‍च करने की पूरी तैयारी कर ली है. इससे पहले कंपनी ने सैन फ्रांसिस्को में भी इस बारे में घोषणा की थी.

Advertisement
Advertisement