माइक्रोसॉफ्ट ने Lumia 640 और Lumia 640 XL स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. ये दोनों स्मार्टफोन एक ही हैंडसेट के दो मॉडल हैं. दोनों फोन विंडोज 8.1 पर आधारित हैं, लेकिन कंपनी इन्हें बाद में विंडोज 10 के साथ भी मार्केट में उतार सकती है.
Lumia 640 के फीचर्स-
डिस्प्ले: 5 इंच
प्रोसेसर: quad-core Cortex-A7 at 1.2GHz
रैम: 1GB
स्टोरेज: 8GB
फ्रंट कैमरा: 1 मेगापिक्सल
रियर कैमरा: 8 मेगापिक्सल
बैटरी: 2,500mAh
Lumia 640 XL के फीचर्स-
डिस्प्ले: 5.7 इंच
प्रोसेसर: aquad-core 1.2GHz
रैम: 1GB
स्टोरेज: 8GB
फ्रंट कैमरा: 5 मेगापिक्सल
रियर कैमरा: 13 मेगापिक्सल
बैटरी: 3,000mAh