माइक्रोसॉफ्ट ने अपना इंट्री लेवल फोन तैयार कर लिया है और यह परीक्षण के लिए भारत भी लाया गया है. यह फोन है लुमिया 435 और यह विंडोज फोन है.
इस फोन का स्क्रीन 4 इंच का है और इसका रिजॉल्यूशन 800x480 पिक्सल है. यह लुमिया 535 से थोड़ा छोटा है. यह कुल 118.1 मिमी लंबा और 64.7 मिमी चौड़ा है. इसके कई वैरियंट्स हैं और यह सिंगल तथा डुअल सिम दोनों ही विकल्पों में उपलब्ध होगा.
लुमिया 435 की खास बातें
* स्क्रीन- 4इंच, 800x480 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन
* प्रोसेसर- स्नैपड्रैगन 200 प्रोसेसर
* ओएस- विंडोज
* कैमरा- 5एमपी रियर
* सिम- सिंगल और डुअल
* बैटरी- बीवी-5जे
* कीमत- घोषित नहीं