scorecardresearch
 

शुरू हुई एप्पल के आईफोन 6, आईफोन 6 प्लस की बिक्री, स्टोर पर आधी रात को लगी रही भीड़

भारत में एप्पल के नए हैंडसेट आईफोन 6 और 6 प्लस की बिक्री शुरू हो गई है. कंपनी ने अपने नए प्रोडक्ट की बिक्री गुरुवार आधी रात से शुरू की.

Advertisement
X

भारत में एप्पल के नए हैंडसेट आईफोन 6 और 6 प्लस की बिक्री शुरू हो गई है. कंपनी ने अपने नए प्रोडक्ट की बिक्री गुरुवार आधी रात से शुरू की. देश के महानगरों में एप्पल के नए हैंडसेट को लेकर भारी क्रेज देखा जा रहा है. मुंबई में रात में लोग दुकानों पर लाइन लगाकर खड़े थे.

Advertisement

आईफोन 6 की कीमतें 53,500 रुपये से शुरू होती है जबकि आईफोन 6 प्लस की कीमत 62,500 रुपये से शुरू होती है. दोनों ही आईफोन पहले से बड़े हैं. आईफोन 6 का स्क्रीन साइज 4.7 इंच जबकि, आईफोन 6 प्लस की स्क्रीन 5.5 इंच का है. कंपनी ने इस फोन की बिक्री के लिए जबर्दस्त इंतजाम किया है.

कोलकाता में भी मोबाइल स्टोर रात को खुले थे. चेन्नई में भी आईफोन 6 और सिक्स प्लस को लेकर ऐसा ही उत्साह दिखा. यहां एन राम और Prince of Arcot ने पहला डिब्बा खोला.

हालांकि इस फोन की चीन सहित विदेशों में बहुत मांग है लेकिन कंपनी ने खास तौर से भारत के लिए 50 से 55 हजार तक हैंडसेट भेजे हैं ताकि ग्राहक निराश न हों.

बताया जाता है कि आईफोन 6 की मांग ने एक रिकॉर्ड बना दिया है. अब तक किसी आईफोन की इतनी मांग नहीं थी. मंगलवार तक 21,000 हैंडसेट की प्री बुकिंग हो चुकी थी. गोल्ड कलर या 128 जीबी वाले फोन की बहुत मांग है. यह फोन देश भर में फैले 1200 डीलरों के जरिये बेचा जा रहा है.

Advertisement

हालांकि भारत में इस फोन की जबर्दस्त मांग है लेकिन चीन के मुकाबले यह कुछ भी नहीं है. वहां अब तक दो करोड़ आईफोन की बुकिंग हो चुकी है. एप्पल ने लॉन्च होने के पहले तीन दिनों में ही एक करोड़ आईफोन 6 और 6 प्लस बेच डाला था.

Advertisement
Advertisement