scorecardresearch
 

WhatsApp का यह फीचर आपकी परेशानी दूर कर सकता है

वॉट्सऐप ग्रुप में किसी यूजर को ऐड करने से पहले उसकी अप्रूवल लेना जरूरी हो सकता है. मंत्रालय ने वॉट्सऐप से कहा है, लेकिन कंपनी का जवाब नहीं आया है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

इंस्टैंट मैसेजिंग वॉट्सऐप को लगातार भारत सरकार की तरफ से कुछ फीचर्स में बदलाव करने को कहा जाता रहा है. लेकिन अब तक कम ही बार ऐसा हुआ जब वॉट्सऐप ने सरकार की बात मानी है.

मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्रॉातनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नॉलजी (MeitY) ने वॉट्सऐप से एक नया फीचर लाने को कहा है. इस फीचर के तहत यूजर को किसी ग्रुप में ऐड करने से पहले उनकी परमिशन लेने का ऑप्शन होना चाहिए. अभी आप किसी को भी अपने ग्रुप में ऐड कर सकते हैं. इसी तरह कोई भी जिसके पास आपका नंबर है वो आपको किसी भी ग्रुप में ऐड कर सकता है.

हालांकि वॉट्सऐप ने एक फीचर लाया था जिसके तहत ग्रुप ऐडमिनिस्ट्रेटर के कॉन्टैक्ट्स में यूजर का नंबर सेव होना चाहिए. अगर यूजर ग्रुप से खुद से दो बार निकल चुका है वो दुबारा से जुड़ नहीं सकता.

Advertisement

मंत्रालय ने अपने लेटर में लिखा है कि ग्रुप से दो बार एग्जिट होने के बावजूद यूजर दूसरे एडमिन के जरिए ग्रुप में ऐड कर लिया जाता है. कुछ मामलों में दूसरे नंबर से ग्रुप बनाया जाता है और इसमें यूजर्स को जोड़ा जाता है. हालांकि वॉट्सऐप ने अब तक इसका जवाब नहीं दिया है.

गौरतलब है कि भारत में वॉट्सऐप पर फेक न्यूज तेजी से फैलने की वजह से कई झगड़े हुए हैं लोगों की जान तक गई है. इसे रोकने के लिए सरकार ने वॉट्सऐप से उन यूजर्स कि लोकेशन ट्रैक करने वाला टूल लाने को कहा था जो फेक न्यूज या अफवाह फैलाते हैं. हालांकि वॉट्सऐप ने यूजर की प्राइवेसी का हवाला दे कर ऐसा करने से साफ मना कर दिया.

अब भारत में वॉट्सऐप का हेड रखा गया है तो उम्मीद है इस नए फीचर पर वॉट्सऐप काम करे.

.

Advertisement
Advertisement