scorecardresearch
 

70 दिनों में 1 करोड़ बार डाउनलोड हुआ Mitron ऐप, नए फीचर्स होंगे लॉन्च

Mitron ऐप भले ही कुछ समय के लिए विवादों में रहा हो, लेकिन ऐसा लग रहा है कि यूजर्स इसे पसंद कर रहे हैं. प्ले स्टोर पर इस ऐप को 1 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

चीनी ऐप TikTok का राइवल Mitron ऐप काफी पॉपुलर हो रहा है. हाल ही में इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से प्राइवेसी कंसर्न की वजह से हटा लिया गया था. हालांकि अब फिर से ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर आ चुका है.

शॉर्ट वीडियो ऐप Mitron को गूगल प्ले स्टोर से 1 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है. ये ऐप सिर्फ एंड्रॉयड के लिए ही है. कंपनी के मुताबिक इसे 11 अप्रैल को लॉकडाउन के दौरान लॉन्च किया गया था.

Mitron ऐप विवादों में भी रहा है. वजह ये थी कि पाकिस्तान की एक स्टार्टअप ने दावा किया था कि इस ऐप का सोर्स कोड वहां से खरीदा गया था. पाकिस्तान के उस डेवेलपर का कहना है कि इस ऐप को मेड इन इंडिया नहीं कहा जा सकता है.

Advertisement

AajTak.In से बातचीत के दौरान इस ऐप के फाउंडर शिवांक अग्रवाल ने बताया है कि ये ऐप पूरी तरह से इंडियन है. गूगल प्ले स्टोर से हटाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कंप्लाइंस इश्यू की वजह से प्ले स्टोर से इसे हटाया गया था, लेकिन अब ये वापस आ चुका है.

शिवांक झांसी के रहने वाले हैं और 2011 में आईआईटी रुड़की से पढ़ाई पूरी करने के बाद अडोबी और मेक माइ ट्रिप जैसी कंपनियों के साथ काम कर चुके हैं.

Mitron ऐप के यूजर्स के बारे में उन्होंने कहा है कि फिलहाल इस ऐप के 15 लाख ऐक्टिव यूजर्स है, जबकि 50 लाख वीकली ऐक्टिव यूजर्स हैं. इस ऐप ने 70 दिनों में ही 10 मिलियन डाउनलोड का आंकड़ा पार कर लिया गया है.

गूगल प्ले स्टोर पर Mitron ऐप को 3.3 लाख रिव्यू मिले हैं और सोशल कैटिगरी में ये ऐप टॉप 3 में है. शिवांक का कहना है कि वोकल फॉर लोकल के लिए भारत में मजबूत सेंटिमेंट है और लोकल कानून को फॉलो करते हुए इस ऐप पर काम किया जा रहा है.

इस ऐप के दूसरे फाउंडर आशीष खंडेलवाल हैं. इन्होंने कहा है कि वो यूजर्स के फीडबैक को सुन रहे हैं और लगातार प्रोडक्ट में बदलाव करके इसे इंप्रूव कर रहे हैं.

Advertisement

पिछले महीने से अब तक इस ऐप के लिए 6 अपडेट्स जारी किए गए हैं. अगले महीने इस ऐप में कुछ नए फीचर्स लॉन्च किए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement