स्वदेशी कंपनी MoArmouz ने हाल ही में पोर्टेबल स्पीकर की रेंज लॉन्च की है. इसमें Dual True ऐसा ही स्पीकर है जो पोर्टेबल तो है, लेकिन साउंड बेहतरीन है. यह स्पीकर दो कलर वैरिएंट- व्हाइट और ब्लैक में उपलब्ध है.
कंपनी के मुताबिक इसमें ब्लूटूथ 4.1 दिया गया है और इससे 33 फिट की दूरी से कनेक्ट किया जा सकता है. दो पोर्टेबल स्पीकर्स 5 वाट के हैं जो सराउंड साउंड के लिए बेहतर हैं. यह स्पीकर्स छोटे कमरे के लिए ठीक हैं और बेहतर साउंड क्वॉलिटी देते हैं.
दोनों स्पीकर्स को फोन से एक साथ कनेक्ट किया जा सकता है. खास बात ये है कि इसे अलग अलग कनेक्ट करके इंडिपेंटेड भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे आप किसी भी स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं.
इसमें दी गई बैटरी अच्छा बैकअप देती है. स्पीकर्स में लिथियम आयन बैटरी है जो 7.5 घंटे का प्लेबैक देती है. इस स्पीकर में बिल्ट इन माइक्रोफोन भी है यानी कॉल आने पर आप बातचीत भी कर सकते हैं.
बिल्ड क्वॉलिटी की बात करें तो यह सॉलिड है और मैट फिनिश की वजह से प्रीमियम लगता है. कॉम्पैक्ड डिजाइन और पोर्टेबल होने की वजह से आप इसे बैग में लेकर कहीं भी सफर कर सकते हैं क्योंकि यह ज्यादा भारी भी नहीं है.
इस स्पीकर में ऑक्स केबल का भी स्लॉट है यानी ऑक्स मोड में इसे चलाया जा सकता है. इसकी बैटरी 550mAh की है. अगर आप चाहें तो इसमें यूएसबी लगाकर भी गाने सुन सकते हैं. वॉल्यूम कंट्रोल के लिए इसमें इन लाइन कंट्रोलर है, स्पीकर्स केबल में वॉल्यूम कंट्रोल होने की वजह से आप इसे आसानी से मैनेज कर सकते हैं.
इसे फुल चार्ज करने में आपको 2.5 घंटे लगते हैं और इसमें 3.5mm जैक भी दिया गया है. इसकी कीमत 4,999 रुपये है और कुल मिला कर अगर आपको इस प्राइस सेग्मेंट के स्पीकर चाहिए जिसमें ऑडियो तेज हो और क्वॉलिटी भी मिल जाएगा. पोर्टेबल और प्रीमियम लुक वाला होने की वजह से ये निराश नहीं करता. इसलिए इस बजट का स्पीकर खरीदना है तो ये आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है.