scorecardresearch
 

Mobiistar ने भारत में लॉन्च किए दो बजट स्मार्टफोन्स, कीमत ₹4,999 से शुरू

नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान Mobiistar XQ Dual और CQ को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. वियतनाम की इस नई कंपनी का 'सेल्फी स्टार' सीरीज में ये पहले स्मार्टफोन्स हैं. 30 मई से ग्राहक इन नए स्मार्टफोन्स को फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे.  XQ Dual की कीमत भारत में 7,999 रुपये और CQ की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है. दोनों स्मार्टफोन्स ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेंगे.

Advertisement
X
XQ Dual
XQ Dual

Advertisement

नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान Mobiistar XQ Dual और CQ को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. वियतनाम की इस नई कंपनी का 'सेल्फी स्टार' सीरीज में ये पहले स्मार्टफोन्स हैं. 30 मई से ग्राहक इन नए स्मार्टफोन्स को फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. XQ Dual की कीमत भारत में 7,999 रुपये और CQ की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है. दोनों स्मार्टफोन्स ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेंगे.

Mobiistar XQ Dual और CQ के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Mobiistar XQ Dual एंड्रॉयड 7.1.2 पर चलता है और इसमें  5.5-इंच फुल-HD (1080x1920 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 3GB रैम और Adreno 505 GPU के साथ 1.4GHz ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में डुअल-टोन LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं. साथ ही इसमें लो लाइट में फोटो क्लिक करने के लिए स्क्रीन फ्लैश दिया गया है.

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.1, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB और एक 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद है. इसकी बैटरी 3000mAh की है और इसके फ्रंट में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है.

दूसरी तरफ Mobiistar CQ की बात करें तो इसमें भी डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट मौजूद है और इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 5-इंच HD (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर मौजूद है.

कैमरे की बात करें तो इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है वहीं इसके बैक में 8 मेगापिक्सल का कैमरा LED फ्लैश के साथ मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मौजूद है. इसकी बैटरी 3000mAh की है.

Advertisement
Advertisement