scorecardresearch
 

रमजान में रोजेदारों को समय पर सचेत कर रहा मोबाइल

मुस्लिमों के लिए पवित्र रमजान का महीना शुरू हो चुका है और इस बार रोजेदारों के लिए समय का ध्यान रखना आसान हो गया है. रोजा शुरू करने से लेकर इफ्तारी तक का सही समय अब उन्हें प्रौद्योगिकी से मुहैया है. इसके लिए मोबाइल फोन पर मौजूद एप्लीकेशनों का शुक्रिया अदा किया जाना चाहिए.

Advertisement
X
रमजान के लिए आया नया एप्‍प
रमजान के लिए आया नया एप्‍प

जिंदगी की बढ़ती आपाधापी और निरंतर व्यस्त हो रही दुनिया में धर्म और रोज-ब-रोज के रिवाजों का ध्यान रखना कोई आसान काम नहीं रह गया है.

Advertisement

मुस्लिमों के लिए पवित्र रमजान का महीना शुरू हो चुका है और इस बार रोजेदारों के लिए समय का ध्यान रखना आसान हो गया है. रोजा शुरू करने से लेकर इफ्तारी तक का सही समय अब उन्हें प्रौद्योगिकी से मुहैया है. इसके लिए मोबाइल फोन पर मौजूद एप्लीकेशनों का शुक्रिया अदा किया जाना चाहिए.

रोजेदारों को विंडो, एंड्राइड, आईफोन न केवल 'सहरी' और 'इफ्तार' का समय रोजाना आधार पर मुहैया कराता है बल्कि अगले दिन के समय के लिए आगाह भी करता है. ये अप्लीकेशन ज्यादातर गूगल एप्स स्टोर पर मुहैया हैं. इसमें अलार्म की सहूलियत तो है ही, यह 'दुआ' पढ़ने में भी मदद करता है. पेशे से ट्रेवल एजेंट सलीम हैदर ने कहा कि इनमें से एक अप्लीकेशन 'रमजान 2014 एवं नमाज का समय' है.

उन्होंने कहा कि इससे उनके इफ्तार, सहरी के साथ ही साथ नमाज का वक्त चूकने का कोई चांस ही नहीं. सलीम (32) ने कहा कि उन्होंने दिन में पांच वक्त के नमाज का समय के लिए अलर्ट भी सेट कर रखा है क्योंकि जिस तरह के पेशे से वे जुड़े हैं उसमें नमाज का समय चूक जाने का खतरा बना रहता है. गुड प्लेस्टोर में एक और अप्लीकेशन मौजूद है. यह है पवित्र महीने के लिए आवश्यकतानुसार तैयार किया गया 'दुआ' का सार-संग्रह.

Advertisement

इसे एक बार डाउनलोड करने के बाद उसे कहीं भी और किसी भी समय पढ़ा जा सकता है. ये लंबी और दुरूह 'तराबी' का विकल्प भी है. तराबी के लिए कई पेशेवरों के पास समय नहीं होता है. सरकारी नौकरी करने वाले एक मुलाजिम ने इस तरह के अप्लीकेशनों की 'बेशुमार उपयोगिता' का जिक्र करते हुए कहा कि फाइलों से जूझते हुए और यहां तक कि गाड़ी चलाते हुए वे उन्हें सुन सकते हैं क्योंकि अपनी नौकरी की व्यस्तताओं के चलते वे मस्जिद में होने वाली नमाज में शामिल नहीं हो सकते.

प्रमुख धर्मगुरु मौलाना इरफान मियां फिरंगी महली ने कहा कि इस तरह के अप्लीकेशन 'इस्लाम के खिलाफ' नहीं है. लेकिन उन्होंने यह भी सचेत किया कि इसका इस्तेमाल करने वाले यह तय कर लें कि दुआ एकदम सही हैं और पवित्र कुरान के मुताबिक हैं.

मुस्लिम युवाओं के व्यस्त जीवन का ध्यान रखते हुए उन्होंने कहा, 'इससे न केवल समय बचता है बल्कि यह अपने हाथ में भी होता है.'

Advertisement
Advertisement