एक स्टडी में पाया गया कि स्मार्टफोन और टैबलेट बेस्ड गेम्स बच्चों की स्किल्स में सुधार करने में मदद कर सकते हैं. यह स्टडी क्वालकॉम वायरलेस रीच और सीस्मी वर्कशॉप के द्वारा दिल्ली तथा बिहार के 5 से 8 साल तक के 4500 से अधिक बच्चों पर की गई.
स्टडी में यह भी पाया गया कि ये गेम्स न केवल बच्चों के शिक्षा परिणामों में सुधार करते हैं बल्कि नई टेक्नॉलजी का यूज करके शिक्षकों के पढ़ाने के ऐटिट्यूड को भी बदलते हैं.
रिसर्च में कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों द्वारा शेप्स, शैडो, हैबिट, नंबर्स और ऐल्फ़ाबेट्स पहचानने संबन्धी गेम्स खेलने वालों से ज्यादा सुधार टैबलेट बेस्ड गेम्स खेलने वाले बच्चों में देखा गया.
साथ ही स्टडी में यह भी पाया गया कि गेम्स खेलने वाले सभी बच्चों में, लड़कों की तुलना में लड़कियों की स्किल्स 1.5 गुना अधिक विकसित हुई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक क्लास में मल्टीमीडिया के प्रयोग को लेकर टीचर्स के दृष्टिकोण में भी सुधार हुआ है.