scorecardresearch
 

तीन फीसदी तक बढ़े मोबाइल रैंजमवेयर अटैक: Kaspersky लैब

Kaspersky लैब के मुताबिक पहली तिमाही के दौरान कुल 2,18,624 मोबाइल रैंजमवेयर फाइलों की पहचान की गई, जबकि इसकी पिछली तिमाही में यह संख्या 61,832 थी.  

Advertisement
X
मोबाइल हैकिंग
मोबाइल हैकिंग

Advertisement

दुनिया भर में रैंजमवेयर के हमलों में कमी के कोई संकेत देखने को नहीं मिल रहे हैं. साल की पहली तिमाही में मोबाइल रैंजमवेयर के हमलों में तीन गुना बढ़ोतरी देखी गई है. साइबर सुरक्षा कंपनी Kaspersky लैब ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

मॉस्को की कंपनी Kaspersky लैब के मुताबिक पहली तिमाही के दौरान कुल 2,18,624 मोबाइल रैंजमवेयर फाइलों की पहचान की गई, जबकि इसकी पिछली तिमाही में यह संख्या 61,832 थी.

Kaspersky लैब के सीनियर मालवेयर एनालिस्ट रोमान उनुचेक ने बताया, 'पहली तिमाही में मोबाइल डिवाइसों को निशाना बनाने वाले रैंजमवेयर में तेजी आई है, जिनमें नए रैंजमवेयर और बदलाव के साथ आने वाले रैंजमवेयर शामिल हैं. लोगों को यह समझना होगा कि ये हमलावर न सिर्फ पीसी पर उनकी आकंड़ों तक पहुंच को रोक सकते हैं, बल्कि उनके मोबाइल फोन को भी हैक कर सकते हैं.'

Advertisement

'Trojan-Ransom.AndroidOS.Fusob.h' अब तक का सबसे अधिक उपयोग में लाया गया रैंजमवेयर है, जिसने सभी उपयोगकर्ताओं के लगभग 45 फीसदी को निशाना बनाया है.

कंपनी ने बताया, 'एक बार जब यह मोबाइल फोन में घुस जाता है. तो यह administrator अधिकार का अनुरोध करता है. उसके बाद यह डिवाइस के बारे में जानकारी लेना शुरू कर देता है, जिसमें GPS कोरडिनेट्स से लेकर कॉल हिस्ट्री तक और मोबाइल में जमा सारे आंकड़े तक शामिल होते हैं. यह उन जानकारियों को अपने सर्वर तक भेजता है और मोबाइल को ब्लॉक कर देता है.'

Advertisement
Advertisement