scorecardresearch
 

स्काईक्योर का दावा 500 मिलियन एंड्रॉयड की सुरक्षा खतरे में

500 मिलियन एंड्रॉयड यूजर्स खतरे में हैं, और इनमें कभी भी मैलवेयर अटैक कर सकते हैं. क्लिकजैकिंग के तहत डिवाइस से संवेदनशील टेक्स्ट चुराए जा सकते हैं.

Advertisement
X
500 मिलियन एंड्रॉयड यूजर्स खतरे में
500 मिलियन एंड्रॉयड यूजर्स खतरे में

Advertisement

सैन फ्रैंसिस्को में एक कॉन्फ्रेंस के दौरान मोबाइल सिक्योरिटी फर्म स्काईक्योर ने एंड्रॉयड मैलवेयर से जुड़ा खुलासा किया है. इसके तहत एक नए मैलवेयर की वजह से 500 मिलियन एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को खतरे में होने की बात कही गई है.

इस फर्म ने दावा किया है कि यह सबसे खतरनाक मैलवेयर में से एक है जो एक्सेसिब्लिटि क्लिकजैकिंग यूज करता है. आपको बता दें कि क्किलकजैकिंग हैकिंग का एक टर्म है, जिसके जरिए टार्गेटेड मोबाइल में लिंक भेज कर उनसे क्लिक करने को कहा जाता है. यूजर्स कई बार इसे सही लिंक समझ कर क्लिक कर देते हैं.

हैकर्स इन मैलवेयर का यूज करके बैकडोर से यूजर्स के स्मार्टफोन में स्टोर्ड टेक्स्ट बेस्ड संवेदनशील जानकारियां चुरा सकते हैं. इसके लिए उन्हें यूजर्स परमिशन की भी जरुरत नहीं है.

स्काईक्योर के मुताबिक यह मैलवेयर एक्सेसिब्लिटि क्लिकजैकिंग के जरिए यूजर के डिवाइस का एसएमएस और ईमेल सहित दूसरे टेक्स्ट बेस्ड इन्फॉर्मेशन को टार्गेट करता है. कंपनी ने यह भी कहा है कि इस मैलवेयर से सिर्फ उन एंड्रॉयड डिवाइस को नुकसान होगा जिनमें लॉलीपॉप या मार्शमैलो नहीं है.

Advertisement

अगर आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में लॉलीपॉप या मार्शमैलो नहीं है तो इससे बचने के लिए इन स्टेप्स को फौलो कर सकते हैं:
- मोबाइल सेटिंग्स के सिक्योरिटी ऑप्शन में जाएं, यहां आपको Unknown Sources को अनचेक करना है . ऐसा करने पर आपके मोबाइल में सिर्फ वेरिफाइड पब्लिशर्स के एप इंस्टॉल होंगे.

- फोन को हमेशा अपडेट रखें और किसी पॉप अप या अनजान ईमेल के अटैचमेंट्स को ना खोलें.

Advertisement
Advertisement