फ्लिपकार्ट पर मोबाइल्स बोनांजा सेल जारी है. इस दौरान स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. बजट सेगमेंट के ढेरों स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की गई है. यहां सेल के दौरान सैमसंग, वीवो, एसुस और ओप्पो जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन्स सेल में मौजूद हैं. इन सब के अलावा iPhones पर भी बेहतरीन डिस्काउंट फ्लिपकार्ट सेल में दिया जा रहा है.
मोबाइल्स बोनांजा सेल में iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR, iPhone 8, iPhone 7, iPhone 6S समेत iPhone 6 और iPhone SE पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे में अगर आप iPhone लेने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए सही समय हो सकता है. हम यहां आपको iPhone मॉडलों पर दिए जा रहे बेस्ट डील्स की लिस्ट दे रहे हैं.
iPhone XR (64,999 रुपये से)
64,999 रुपये में iPhone XR को एक बेहतरीन डील माना जा सकता है. इसमें A12 बायोनिक चिप दी गई है जो फिलहाल दुनिया के सबसे पावरफुल मोबाइल चिप में से एक है. iPhone XR फुलस्क्रीन डिस्प्ले और फेसआईडी के साथ भी आता है. इसकी 2942mAh की बैटरी दो दिनों तक फोन का साथ देती है.
iPhone XS, iPhone XS Max (94,000 रुपये से)
iPhone XS दुनिया के सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन्स में से एक है. ये iPhone XR की तरह ही नजर आता है, लेकिन इसमें बेहतर OLED डिस्प्ले और नैरो बेजल्स मिलते हैं. XS में साथ ही रियर में डुअल कैमरा और स्टेनलेस स्टील फ्रेम भी मिलता है. XS Max बड़े 6.5-इंच डिस्प्ले के साथ आता है. दोनों ही वेरिएंट्स में A12 बायोनिक चिप है और ये लेटेस्ट iOS 12 OS पर चलता है.
iPhone 8 (56,999 रुपये)
iPhone 8 मोटे बेजल्स की वजह से थोड़ा पुराना जरूर लगता है. हालांकि इसमें A11 बायोनिक चिप मौजूद है, जो iPhone X में भी दी गई है. iPhone 8 में फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ वायरलेस चार्जिंग भी दी गई है.
iPhone 7, iPhone 7 Plus (37,999 रुपये से)
iPhone 7 ऐपल के लाइनअप में एंट्री लेवल मॉडल्स में से एक है. iPhone 7 में A10 फ्यूजन चिपसेट दिया जाता है. ये डिवाइस दो साल पुरानी है और ये iOS 12 पर चलता है. ये मेटालिक यूनिबॉडी के साथ आने वाला आखिरी iPhone है. इसका Plus वेरिएंट 5.5-इंच डिस्प्ले के साथ आता है और इसके रियर में डुअल कैमरा मिलता है.
iPhone 6S (27,999 रुपये से)
iPhone 6S मॉडर्न iPhones की तुलना में थोड़ा विंटेज है. हालांकि इसका नाम उन मॉडल्स में शामिल हैं, जिनमें 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया था. इसमें कम कीमत में ही iPhone 8 वाले कई फीचर्स मिलते हैं. इसमें A9 डुअल-कोर चिप मिलती है.