इंटरनेट पर अधिकांश मोबाइल ऐप्स मुफ्त या बेहद कम कीमतों में उपलब्ध हैं, लेकिन फिर भी उन्हें कोई डाउनलोड नहीं करता. आखिर कारण क्या हैं? अमेरिकी इंटरनेट एनालिटिक्स कंपनी कॉम स्कोर के हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में स्मार्टफोन रखने वाले लोगों ने किसी खास महीने में एक भी ऐप डाउनलोड नहीं किया.
ऐसा हो सकता है कि उन्हें इसकी जरूरत न हो. दरअसल, फेसबुक, गूगल, ट्विटर, व्हाट्स ऐप, याहू आदि ऐप उनके पास पहले से होते हैं, जिनसे उनकी अमूमन सभी जरूरतें पूरी हो जाती हैं. स्मार्टफोन रखने वाले एक तिहाई लोगों ने महीने में औसतन कोई ऐप डाउनलोड किया. कॉमस्कोर की रिपोर्ट के मुताबिक, 'किसी खास महीने के दौरान डाउनलोड की जितनी भी गतिविधियां हुईं, उनमें आधी गतिविधियां स्मार्टफोन रखने वाले केवल सात फीसदी लोगों ने की.'
एक अन्य हैरान करने वाली बात यह रही कि स्मार्टफोन के सभी ऐप पर जितना समय बिताया जाता है, उसका करीब 42 फीसदी लोग अमूमन किसी एक ऐप पर बिताते हैं, जिनका वह सबसे अधिक इस्तेमाल करते हैं.