scorecardresearch
 

इस साल इन स्मार्टफोन्स पर रहेगी दुनिया भर की नजर...

इस साल इन स्मार्टफोन का जलवा होगा. क्योंकि अब तक जितनी जानकारी है उसके मुताबिक इन डिवाइस में कुछ अलग फीचर्स और हार्डवेयर होंगे जो ट्रेंड सेट करेंगे.

Advertisement
X
Nokia 9 Pure View
Nokia 9 Pure View

Advertisement

नए साल का आगाज हो चुका है और पिछले साल की तरह इस साल भी स्मार्टफोन इंडस्ट्री में हलचल तेज रहने वाली है. इस साल आपको कुछ अलग तरीके के स्मार्टफोन्स देखने को मिलेंगे. इतना ही नहीं इस बार कैमरों के मेगापिक्सल भी बढ़ेंगे. सैमसंग और हुआवे ने पहल ही 48 मेगापिक्सल के स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. इसलिए ट्रेंड में ये भी रहेगा.  

Apple iPhone – हर साल की तरह इस साल भी लोग नए आईफोन का इंतजार करेंगे. पिछली बार डिजाइन के मामले में ऐपल ने कुछ क्रांतिकारी नहीं किया है. इसलिए इस साल उम्मीद है नए डिजाइन के तीन नए iPhone देखने को मिलेंगे.

One Plus 7 – चीनी स्मार्टफोन मेकर वन प्लस 5G सपोर्ट वाला स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ 5G का सपोर्ट दिया जा सकता है. डिजाइन में भी बड़े बदलाव होने की उम्मीद है.

Advertisement

Galaxy S10, S10 Plus  - सैमसंग का फ्लैगशिप सिरीज क्या इस साल कमाल कर पाएगा? ये तो देखने वाली बात है. लेकिन इस बार कंपनी Galaxy S10 के साथ काफी सारे रियर कैमरे दे सकती है. यह स्मार्टफोन अगले महीने ही पेश किया जा सकता है और खबर है कि इसके एक मॉडल में आपको 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलेगा. इस स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है.

Galaxy F (Foldable) – कई साल से लागातार फोल्डेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की चर्चा है.  इसे शायद Galaxy X भी कहा जा सकता है. कंपनी ने कॉन्सेप्ट पेश कर दिया है. फिलहला ये साफ नहीं है कि इसका नाम क्या होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन दो बैटरी होगी और इसकी कीमत एक लाख रुपये से भी ज्यादा हो सकती है.

Nokia 9 – इस स्मार्टफोन के बारे में लीक्ड रिपोर्ट्स लगातार आ रही हैं. यह कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा और बताया जा रहा है कि इसके रियर पैनल में पांच कैमरे दिए जाएंगे. कॉन्सेप्ट पहले से ही तैयार किए गए हैं. अब देखना होगा कि क्या है दुनिया का पहला पांच रियर कैमरा वाला स्मार्टफोन होता है. 

Galaxy Note 10 – सैमसंग का नोट सिरीज काफी पॉपुलर है और परफॉर्मेंस के मामले में किंग है. लेकिन इस बार क्या होगा इसमें खास अब तक साफ नहीं है. सिर्फ इतनी बाते आई हैं कि इस बार 3.5mm जैक नहीं होगा और इस बार अंडर डिस्प्ले कैमरा दिया जाएगा. डिस्प्ले नॉच होने की भी खबर नहीं है. 

Advertisement

Google Pixel Smartphones  - Pixel 3, Pixel 3 XL ये दोनों स्मार्टफोन्स फोटॉग्रफी के लिए कमाल के हैं. इस बार लोगों को इससे ज्यादा उम्मीद है. नाइट साइट फीचर्स काफी बेहतरीन है. लेकिन डिजाइन फीका रहा. कंपनी शायद इस बार कोई अलग डिजाइन लेकर आएगी. क्योंकि दो साल से लगातार एक जैसे ही डिजाइन वाले स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं.

Pixel 3 Lite - अगले कुछ महीनों में कंपनी Pixel 3 Lite लॉन्च कर सकती है. यह स्मार्टफोन थोड़ा सस्ता जरूर होगा. सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें कंपनी ठीक वैसा ही कैमरा देने वाली है जैसे Pixel 3 में मिलता है.   

Huawei P30 Pro – इस साल Huawie P20 Pro ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. इसक सबसे बड़ी वजह इसमें दिए गए ऑप्टिक्स हैं. इस स्मार्टफोन में 10X जूम और 3डी सेंसर दिया गया है. लीक्ड इमेज के मुताबिक Huawei P30 में U शेप्ड वॉटर ड्रॉप नॉच दिया जाएगा. इसके अलावा कंपनी इस बार 5X ऑप्टिकल जूम के साथ इसमें टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement