scorecardresearch
 

मोटोरोला का नया बजट स्मार्टफोन होगा Moto C, कीमत 5,999 रुपये

इसमें एंड्रॉयड का मौजूदा वर्जन Nougat 7.0 दिया गया है. इसकी बैटरी 2,350mAh की है. तस्वीरों को देखें तो पाएंगे कि इस स्मार्टफोन कैपेसिटिव नेविगेशन बटन दिया गया है.

Advertisement
X
Moto C की कथित लीक्ड इमेज (वीबो पर यूजर द्वारा पोस्ट की गई है)
Moto C की कथित लीक्ड इमेज (वीबो पर यूजर द्वारा पोस्ट की गई है)

भारतीय बाजार में मोटोरोला का एक नया बजट स्मार्टफोन उपलब्ध हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक Moto C भारत में बिक रहा है जिसकी कीमत 5,999 रुपये है. केरल के ऑफलाइन रिटेलर ने पुष्टि की है कि वहां इसे बेचा जा रहा है.

Moto C पहले की कुछ बाजारों में उपलब्ध है. 5 इंच डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में MediaTek क्वॉड कोर प्रोसेसर के साथ 1GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिकस्ल का रियर कैमरा है, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

खास बात यह है कि इसमें एंड्रॉयड का मौजूदा वर्जन Nougat 7.0 दिया गया है. इसकी बैटरी 2,350mAh की है.

Advertisement
तस्वीरों को देखें तो पाएंगे कि इस स्मार्टफोन कैपेसिटिव नेविगेशन बटन दिया गया है.

इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर का न होना बाजार में इसे रेस में पीछे कर सकते है. क्योंकि शाओमी इस सेग्मेंट के स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर देती है.

स्पीकर ग्रिल स्मार्टफोन के पीछे है जबकि ऑडियो जैक ऊपर की तरफ दिया गया है . यह स्मार्टफोन दो वैरिएंट में आ उपलब्ध हो सकता है. एक वर्जन में 3G होगा जबकि दूसरे में 4G दिया जा सकता है. हालांकि रिटेलर के पास कौन सा वर्जन उपलब्ध है यह साफ नहीं है. फिलहाल कंपनी ने भी आधिकारिक तौर पर अभी तक कुछ भी नही कहा है.

अपडेट - पहले रिपोर्ट आई थी की इसकी कीमत 6,299 रुपये है, लेकिन अब बताया जा रहा है कि यह 5,999 रुपये में ही मिलेगा.

 

Advertisement
Advertisement