भारतीय बाजार में मोटोरोला का एक नया बजट स्मार्टफोन उपलब्ध हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक Moto C भारत में बिक रहा है जिसकी कीमत 5,999 रुपये है. केरल के ऑफलाइन रिटेलर ने पुष्टि की है कि वहां इसे बेचा जा रहा है.
Moto C पहले की कुछ बाजारों में उपलब्ध है. 5 इंच डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में MediaTek क्वॉड कोर प्रोसेसर के साथ 1GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिकस्ल का रियर कैमरा है, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
खास बात यह है कि इसमें एंड्रॉयड का मौजूदा वर्जन Nougat 7.0 दिया गया है. इसकी बैटरी 2,350mAh की है.
तस्वीरों को देखें तो पाएंगे कि इस स्मार्टफोन कैपेसिटिव नेविगेशन बटन दिया गया है.Motorola Moto C Now Available with ITNET . Price 6299 Only . pic.twitter.com/2pwFQqzywR
— ITNET (@itnetinfocom) June 1, 2017