मोटोरोला की नई पेशकश Moto E की तस्वीरें लीक हो गई हैं. पहले यह सूचना आई थी कि यह अमेरिकी कंपनी 13 मई को एक सस्ता स्मार्टोफोन लॉन्च करेगी, लेकिन अब इसकी तस्वीरें भी लीक हो गई हैं. उधर फ्लिपकार्ट ने भी इस फोन के बारे में कहा है कि यह हैंडसेट जल्दी ही उनके वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.
यह तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की गई है और मेक्सिको के मोटोरोला फेसबुक पर यह देखी गई. इसे एक यूजर ने वहां पोस्ट किया था. इस इमेज में मोटोरोला का पुराना मॉडल Moto G है तो दूसरा फोन Moto E है.
13 मई को यह फोन अधिकृत रूप से लॉन्च होगा. इसकी कीमत के कारण यह चर्चा में है. इसके पहले कंपनी का फोन Moto G बेहद सफल रहा था और हाथों-हाथ उसकी बिक्री हो गई थी, अब अगर यह फोन उससे भी सस्ता होता है तो फिर इसकी बिक्री तमाम रिकॉर्ड तोड़ देगी.
फ्लिपकार्ट ने भी एक इमेज पोस्ट किया है जिसमें लिखा है कि गुडबाई ओल्ड फोन. हलो न्यू मोटो. नया हैंडसेट सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध होगा.