मोटोरोला ने Moto E3 लॉन्च किया है, इसे कंपनी ने जुलाई में पेश किया था. सितंबर से इसकी बिक्री ब्रिटेन में शुरू होगी जहां, इसकी कीमत 99 ब्रिटिश पाउंड (लगभग 8,800 रुपये) होगी. इसके साथ ही आपको बता दें कि इसका एक दूसरा वैरिएंट Moto E पावर भी है जो हॉन्ग कॉन्ग के रिटेल स्टोर्स पर मिल रहा है.
खास बात यह है कि मोटोरोला की तरफ से Moto E Power के बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. इसकी कीमत 1,098 हॉन्ग कॉन्ग डॉलर (9,500 रुपये) है.
रिटेल स्टोर्स के मुताबिक Moto E Power में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ 64 बिट का मीडियाटेक क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और सेल्पी के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें दो सिम लगा सकते हैं और यह एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है. इसकी बैट्री 3,500mAh की है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, GPS, ब्लूटूथ और वाई फाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं.