बीते कुछ समय से स्मार्टफोन बाजार के बजट सेग्मेंट में Moto E के रीलॉन्च को लेकर चर्चा जोरों पर थी. मोटोरोला ने घोषणा की कि वह Moto G 2nd Gen की तर्ज पर Moto E 2 को लॉन्च करेगा. कंपनी ने Moto E 2 के दो नए वेरियंट्स लॉन्च कर दिए हैं. मोटो ई सेकेंड जनरेशन 3G वेरिएंट की कीमत करीब 7400 रुपये होगी, जबकि इसके 4G मॉडल की कीमत करीब 9200 रुपये होगी.
मोटोरोला ने इन दोनों वेरिएंट को नॉर्थ अमेरिका, लैटिन अमेरिका, यूरोप और एशिया समेत करीब 50 देशों में लॉन्च करने का फैसला लिया है.
मोटो E के पहले मॉडल की सबसे बड़ी कमी को दूर करते हुए नए सेट में फ्रंट कैमरे की सुविधा दी गई है. हालांकि यह एक VGA कैमरा है. लेकिन वीडियो कालिंग के लिहाज से यह बहुत हद तक सही है. ये दोनों ही फोन एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर आधारित हैं.
फोन के अन्य फीचर्स:
स्क्रीन: 4.5 qHD 540x960 pixel गोरिल्ला ग्लास 3
नेटवर्क: 3G/4G
हार्डवेयर: Qualcomm Snapdragon 200 (3G), Qualcomm Snapdragon 410 (LTE)
सीपीयू: Quad-core 1.2 GHz Cortex-A7 (3G), Quad-core 1.2 GHz Cortex-A53 (LTE)
मेमोरी: 8GB इंटरनल
कैमरा: 5 MP रीयर, फ्रंट- VGA
बैटरी: 2390 mAh