अमेरिकी कंपनी मोटोरोला के नए हैंडसेट मोटो E की जबरदस्त डिमांड है. आलम यह है कि इस फोन का पूरा स्टॉक महज 16 घंटों में ही बिक गया. ऑनलाइन रिटेलर फ्लिपकार्ट इसकी बिक्री कर रहा था. खबर यह भी है कि फोन के चक्कर में फ्लिपकार्ट की वेबसाइट ही क्रैश हो गई.
इस मोबाइल फोन की बिक्री 14-15 मई की आधी रात से शुरू हुई. फ्लिपकार्ट ने यही समय निर्धारित किया था और इसमें देखते ही देखते ग्राहक टूट पड़े. लगभग 16 घंटों में सारा स्टॉक खाली हो गया. कई लोगों ने जब बुधवार की शाम बुकिंग करने की कोशिश की तो उन्हें टका सा जवाब मिला.
फ्लिपकार्ट ने जबर्दस्त बिक्री के कारण डिलिवरी का समय बढ़ाकर 2 से 3 दिन की बजाय 7 से 10 दिन कर दिया है. यानी इस फोन की चाहत रखने वाले ग्राहकों को थोड़ा और इंतजार करना होगा.
इससे पहले, इस फोन को खरीदने के इच्छुक लोगों को फ्लिपकार्ट पर काफी देर तक जूझना पड़ा, तब जाकर उनका ऑर्डर प्लेस हो पाया.
फ्लिपकार्ट ने इस फोन के साथ और भी कई ऑफर दे रखे हैं. अब देखना है कि ऑनलाइन रिटेलर इसकी संख्या बढ़ाता है या नहीं.
यह फोन सस्ता होने के साथ-साथ फीचर से भरपूर है. देखने में भी यह स्टाइलिश है. इससे हैंडसेट के बाज़ार में नई सपर्धा पैदा होगी.