मोटोरोला ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर अपने दो स्मार्टफोन्स Moto E5 Plus और Moto X4 की कीमत में कटौती कर दी है. साथ ही लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी ने कैशबैक ऑफर की भी घोषणा की है. याद के तौर पर बता दें Moto E5 को इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था. तो वहीं Moto X4 की लॉन्चिंग पिछले साल नवंबर में हुई थी.
हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी कि Moto X4 के किसी एक वेरिएंट की कीमत भारत में घटा दी गई है. हालांकि अब मोटोरोला ने आधिकारिक तौर पर दोनों हैंडसेट्स पर दिए जाने वाले ऑफर्स की जानकारी दे दी है.
जैसा कि ऊपर बताया गया मोटोरोला की ओर से दोनों ही स्मार्टफोन्स पर फेस्टिव डिस्काउंट दिया जा रहा है. Moto E5 Plus अब 11,999 रुपये की जगह 10,999 रुपये में उपलब्ध है. वहीं Moto X4 का 3GB रैम वेरिएंट अब 13,999 रुपये में उपलब्ध है. इसकी पुरानी कीमत 15,999 रुपये थी. इसी तरह स्मार्टफोन का 4GB रैम वेरिएंट 17,999 रुपये की अपनी पुरानी कीमत की जगह अब 15,999 रुपये में उपलब्ध है.
फिलहाल ये साफ नहीं है कि कीमतों में कटौती हमेशा के लिए की गई है या केवल त्योहारों के लिए ऑफर दिया गया है. कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि ग्राहक इन दोनों स्मार्टफोन्स पर ऑफर्स का फायदा देशभर के सारे मोटोहब और रिटेल स्टोर्स से उठा पाएंगे. ऑफर के तहत दोनों मोटो स्मार्टफोन्स को पेटीएम मॉल पर 3,000 रुपये के कैशबैक के साथ भी खरीदा जा सकता है. साथ ही ग्राहक यहां नो-कॉस्ट EMI के ऑप्शन का भी फायदा उठा पाएंगे.
Moto E5 Plus के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का है. इसमें 1.4GHz क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. इस डुअल सिम स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसका अपर्चर f/2.0 है और इसमें एलईडी फ्लैश लाइट, फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और लेजर ऑटोफोकस दिया गया है.
सेल्फी के लिए इसमें भी 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB है और माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.
Moto E5 Plus में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. यह स्मार्टफोन टर्बो पावर सपोर्ट करता है और कंपनी का दावा है कि 15 मिनट चार्ज करके इसे 6 घंटे तक चलाया जा सकता है. कंपनी ने यह भी दावा किया है कि इसे फुल चार्ज करके लगातार आप 18 घंटे तक वीडियो देख सकते है.
Moto X4 के स्पेसिफिकेशन्स
Moto X4 एंड्रायड 7.1 नूगट पर चलता है. इसमें कॉर्निंग ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 5.2-इंच फुल-HD (1080x1920 पिक्सल) LTPS IPS डिस्प्ले दी गई है. ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 508 GPU दिया गया है.
Moto X4 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में f/2.0 अपर्चर वाला एक 12 मेगापिक्सल का कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. सेल्फी को खास बनाने के लिए इसमें लो लाइट मोड, सेल्फी पैनोरमा, फेस फिल्टर, ब्यूटीफिकेशन मोड और प्रोफेशनल मोड दिया गया है.
Moto X4 में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी के दावे के मुताबिक इसे 6 घंटे के उपयोग के लिए मात्र 15 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें NFC, Bluetooth 5.0, Wi-Fi 802.11ac (डुअल बैंड, 2.4GHz एंड 5GHz), GPS, GLONASS, 4G LTE और FM रेडियो सपोर्ट मौजूद है. इसके लैटेस्ट ब्लूटूथ फीचर के जरिए इस स्मार्टफोन को एक समय में एक साथ चार हेडफोन या स्पीकर के साथ कनेक्ट किया जा सकता है.