scorecardresearch
 

...तो सिर्फ 11,500 में आएगा Moto G (3rd Gen)

बजट स्मार्टफोन की दुनिया में मोटोराला को लेकर कुछ नई जानकारियां सामने आई हैं. कंपनी 28 जुलाई को बाजार में अपने सबसे सफल स्मार्टफोन Moto G का थर्ड जेनरेशन यानी Moto G3 लॉन्च करने वाली है, वहीं इसकी कीमत को लेकर खुलासा हुआ है. स्व‍िट्जरलैंड में एक रिटेलर की लिस्टिंग से पता चला है कि कंपनी इस फोन को Moto G की प्राइस रेंज में लॉन्च करने की तैयारी में है.

Advertisement
X
Moto G (3rd Gen) की लीक फोटो
Moto G (3rd Gen) की लीक फोटो

बजट स्मार्टफोन की दुनिया में मोटोराला को लेकर कुछ नई जानकारियां सामने आई हैं. कंपनी 28 जुलाई को बाजार में अपने सबसे सफल स्मार्टफोन Moto G का थर्ड जेनरेशन यानी Moto G3 लॉन्च करने वाली है, वहीं इसकी कीमत को लेकर खुलासा हुआ है. स्व‍िट्जरलैंड में एक रिटेलर की लिस्टिंग से पता चला है कि कंपनी इस फोन को Moto G की प्राइस रेंज में लॉन्च करने की तैयारी में है.

Advertisement

रिटेलर लिस्टिंग के मुताबिक, स्व‍िट्जरलैंड में मोटोरोला के नए हैंडसेट की कीमत $179.99 यानी 11538 रुपये होगी. मौजूदा समय में लगभग इसी कीमत में Moto G (2nd Gen) बाजार में उपलब्ध है. कंपनी ने पहला Moto G हैंडसेट 2013 में लॉन्च किया था, जिसकी सफलता को देखते हुए Moto G2 को लॉन्च किया गया और बाजार में दोनों ही मॉडल ने अप्रत्याशि‍त सफलता प्राप्त की.

इससे पहले जून महीने में भी Moto G के थर्ड जेनरेशन को लेकर कुछ तस्वीरें और वीडियो लीक हुई थीं. दिखने में Moto G (3rd gen) बहुत हद तक Moto G (2nd gen) की तरह है. तस्वीर देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें भी 5.0 इंच का 720p रिजॉल्यूशन वाला डिस्पले लगा होगा.

बात परफॉर्मेंस की
कंपनी ने परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए फोन में चिपसेट बोर्ड की क्षमता बढ़ाई गई है. ताजा जानकारी के मुताबिक, नया 4G मॉडल क्वाड कोर यूनिट पर आधारित होगा और इसमें 1.4GHz Qualcomm Snapdragon 410 लगा होगा. रैम की क्षमता 1GB होगी, जबकि इंटरनल मेमोरी 8GB का होगा. इसके अलावा इसकी मेमोरी को microSD कार्ड से जरिए बढ़ाया जा सकेगा.

Advertisement

कैमरा फोन बनाने की कोशि‍श
Moto G (2nd gen) के कैमरा को यूजर्स ने खूब पंसद किया है. ऐसे में कंपनी ने नए वर्जन में कैमरा पर खास ध्यान दिया है. बाजार की मांग को देखते हुए Moto G (3rd gen) में 13MP कैमरा लगाए जाने की खबर है, वहीं फ्रंट कैमरा को भी 2MP से बढ़ाकर 5MP किया गया है.

Advertisement
Advertisement