मोटोरोला ने भारतीय बाजार में अपने बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Moto G (3rd Gen) को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने 8GB और 16GB मॉडल में दो वेरिएंड को लॉन्च किया है. यह दिलचस्प है कि कंपनी ने फोन को बाजार में पहले से उपलब्ध Moto G (2nd Gen) की प्राइस रेंज में ही लॉन्च किया है.
Moto G (3rd Gen) का 8GB इंटरनल मेमोरी वेरिएंट 1GB रैम से लैस है, जबकि 16GB मॉडल में 2GB का रैम लगा हुआ है. 8GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है, वहीं 16GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है. इससे पहले Moto G और Moto G2 कंपनी के सबसे सफल स्मार्टफोन साबित हुए है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फोन का थर्ड जेनरेशन मॉडल यानी Moto G3 भी नए मुकाम को छुएगा.
फीचर्स की बात करें तो इस कीमत में यह एक बेहतरीन डील साबित हो सकती है. तेज और स्मूद परफॉर्मेंस के साथ ही यह फोन ट्रेंडी लुक भी देता है. यही नहीं, इसका कैमरा भी काफी दमदर है, जो फोटोग्राफी के शौकीन लोगों को आकर्षित करेगा. Moto G3 एक 4G फोन है और यह बाजार में पहले से मौजूद Xiaomi Mi 4i और Lenovo K3 Note को टक्कर देने वाला है.
बिक्री और ऑफर्स
मोटोरोला के इस नए फोन को भी फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जा रहा है. ऑनलाइन रिटेल कंपनी ने फोन के साथ दो अगस्त तक 500 रुपये ऑफ दिया है. हालांकि इसका इस्तेमाल सिर्फ फ्लिपकार्ट फैशन पर किया जा सकेगा और इसके लिए कम से कम हजार रुपये की खरीदारी करनी होगी. कंपनी ने Moto E और Moto G यूजर्स के लिए एक्सचेंज का भी विकल्प रखा है.
Moto G (3rd Gen) का पूरा ब्योरा-
डिस्पले: 5" (720x1280 pixels)
ओएस: एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1
चिपसेट: Qualcomm MSM8916 Snapdragon 410
प्रोसेसर: Quad-core 1.4 GHz Cortex-A53
रैम: 1GB / 2GB
मेमोरी: 8GB / 16GB
कैमरा: 13MP प्राइमरी, फ्लैश, 5MP फ्रंट
अन्य: Bluetooth v4.0, GPS, FM radio
बैट्री: Li-Ion 2470 mAh