scorecardresearch
 

Moto G (Gen 3) में मिलना शुरू हुआ एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो का अपडेट

Moto G (Gen 3) में एंड्रॉयड के नए वर्जन 6.0 मार्शमैलो का अपडेट मिलना शुरू हो गया है. कंपनी इस अपडेट को अलग-अलग चरणों में OTA अपडेट के जरिए देगी.

Advertisement
X
Moto G (Gen 3)
Moto G (Gen 3)

Advertisement

मोटोरोला ने अपने Moto G (3rd Gen) स्मार्टफोन में एंड्रॉयड के नए वर्जन 6.0 मार्शमैलो का अपडेट देना शुरू कर दिया है. कई यूजर्स ने ब्लॉग पर नए OTA अपडेट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. हालांकि यह अपडेट एक साथ सभी को नहीं मिल रहा है, बल्क‍ि यह कुछ हिस्सों में पूरा होगा. मार्शमैलो लॉन्च होने के बाद मोटोरोला ने इस वर्जन के लिए योग्य डिवाइस की लिस्ट जारी की थी. हाल ही में इस लिस्ट में कंपनी ने अपने बजट फोन Moto E (Gen 2) को भी ऐड किया है.

मोटोरोला ने इस वर्जन के अपडेट के साथ कुछ बदलाव भी किए हैं जिनमें साउंड नोटिफिकेशन सेटिंग्स के नीचे दिया गया डू नॉट डिस्टर्ब का बटन भी है. हैरानी की बात यह है कि कंपनी इस अपडेट के साथ मोटो एसिस्ट फीचर खत्म करने वाली है, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Moto X 4th जेनरेशन में होगा हीट पाइप

एंड्रॉयड मार्शमैलो में लोगों को पसंद आने वाले कई फीचर्स हैं जिनमें बैट्री मैनेजमेंट के लिए डोज मोड दिया गया है. साथ ही इसमें एप परमिशन का ऑप्शन है जिससे एप से परमिशन हटाई भी जा सकती है.

Moto G Turbo में लगा है नया प्रोसेसर
हाल ही में कंपनी ने Moto G Turbo लॉन्च किया है. यह फोन Moto G (Gen 3) का अपडेटेड वर्जन है जिसे नवंबर में ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया गया था. इसमें पिछले 'Moto G' के मुकाबले हार्डवेयर में कई बदलाव किए गए हैं. इसमें 2GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टाकोर प्रोसेसर भी लगाया गया है.

मोटोरोला के इन डिवाइस में मिलेगा मार्शमैलो
गौरतलब है कि कंपनी ने अपने तीन पुराने स्मार्टफोन Moto X ऑरिजनल, Moto G (2013) और Moto E (Gen 1) के अलावा करीब सभी स्मार्टफोन में मार्शमैलो अपडेट देने का ऐलान अक्टूबर में ही किया था. कंपनी के मुताबिक योग्य स्मार्टफोन के लिए मार्शमैलो की टेस्टिंग शुरू हो गई है, और सफल टेस्टिंग के बाद OTA अपडेट शुरू किया जाएगा. हालांकि सभी स्मार्टफोन में मार्शमैलो अपडेट की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है.

Moto G Turbo स्पेसिफिकेशन

  • प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टाकोर
  • कैमरा: 13 मेगापिक्सल रियर , 5 मेगापिक्सल फ्रंट
  • रैम: 2GB
  • स्क्रीन: 5 इंच
  • मेमोरी: 16GB
  • ओएस: Android 5.1 लॉलीपॉप
  • बैट्री: 2,470
  • कनेक्टिविटी: 4G LTE

Advertisement
Advertisement