scorecardresearch
 

Moto G 5G लॉन्च, भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफ़ोन, जानें कीमत-फीचर्स

Motorola ने भारतीय मार्केट में अपना 5G स्मार्टफ़ोन लॉन्च कर दिया है. Moto G 5G का एक ही वेरिएंट पेश किया गया है जिसमें 6GB रैम है.

Advertisement
X
Moto G 5G
Moto G 5G
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Moto G 5G में Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया गया है.
  • Moto G 5G में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है.

Moto G 5G Launched: Motorola ने भारत में Moto G 5G लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने जैसा कहा था उसी हिसाब से ये भारत का सबसे कम क़ीमत वाला 5G स्मार्टफ़ोन है. इसकी क़ीमत 20,999 रुपये रखी गई है.

Advertisement

भारत में फ़िलहाल 5G उपलब्ध तो नहीं है, लेकिन एक से दो साल के अंदर 5G नेटवर्क आ सकता है. इस लिहाज़ से 5G फ़ोन ख़रीदना लोगों के लिए एक तरह से ज़रूरी भी, क्योंकि ये फ्यूचर प्रूफ़ रहेगा.

Moto G 5G के साथ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. कंपनी के मुताबिक़ 1,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा. इसके लिए HDFC बैंक के कार्ड से इसे ख़रीदना होगा.

Moto G 5G की बिक्री भारत में 7 दिसंबर से शुरू होगी. इसे Flipkart से से ख़रीदा जा सकता है. कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन को ग्रे और सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है.

Moto G 5G स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स

Moto G 5G में 6.7 इंच मैक्स विजन डिस्प्ले दी गई है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है. इस स्मार्टफ़ोन में Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया गया है.

Advertisement

Moto G 5G में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के ज़रिए इसे बढ़ाया जा सकता है. इस फ़ोन की बैटरी 5,000mAh की है और इसके साथ 20W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.

देखें: आजतक LIVE TV

Moto G 5G में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का है, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है. सेल्फ़ी के लिए इस फ़ोन में 16 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है.

Moto G 5G में कनेक्टिविटी के लिए UBS Type C दिया गया है. इसमें रियर फ़िंगरप्रिंट स्कैनर है और ये फ़ोन Android 10 दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement