Moto G Fast और Moto E (2020) स्मार्टफोन्स को मोटोरोला द्वारा लॉन्च कर दिया गया है. वहीं, Moto G Fast, Moto G सीरीज का नया मॉडल है, इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और होल पंच डिस्प्ले दिया गया है. वहीं, Moto E (2020) काफी ज्यादा बिकने वाले Moto E फैमिली का 7th जनरेशन मॉडल है. ये दोनों एंड्रॉयड 10 पर चलते हैं.
Moto G Fast की कीमत सिंगल 3GB + 32GB वेरिएंट के लिए $199.99 (लगभग 15,100 रुपये) रखी गई है. ग्राहक इसे पर्ल वाइट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. वहीं, Moto E (2020) के सिंगल 2GB + 32GB वेरिएंट की कीमत $149.99 (लगभग 11,300 रुपये) रखी गई है. इस फोन को ग्राहक मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. दोनों ही बिक्री US में 12 जून से शुरू होगी. फिलहाल इनकी ग्लोबल लॉन्चिंग को लेकर जानकारियां सामने नहीं आई हैं.
ये भी पढ़ें: 48MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ OPPO Reno 4, Reno 4 Pro लॉन्च
Moto G Fast के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 6.4-इंच HD+ (720x1,560 पिक्सल) मैक्स विजन डिस्प्ले दिया गया है. ये 3GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर पर चलता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 16MP का, सेकेंडरी कैमरा 8MP का और टर्शरी कैमरा 2MP का है. सेल्फी के लिए यहां 8MP का कैमरा मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां रियर में दिया गया है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और यहां 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा.
Moto E (2020) के स्पेसिफिकेशन्स
इसमें 6.2-इंच HD+ (720x1,520 पिक्सल) मैक्स विजन डिस्प्ले दिया गया है. ये स्मार्टफोन 2GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर पर चलता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का और सेकेंडरी कैमरा 2MP का है. सेल्फी के लिए यहां 5MP का कैमरा फ्रंट में दिया गया है.
Moto E (2020) की इंटरनल मेमोरी 32GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां भी रियर में ही मौजूद है. इसकी बैटरी 3,550mAh की है और यहां स्टैंडर्ड 5W चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.