मोटोरोला के बेहद सफल स्मार्टफोन Moto G के यूजर्स के लिए खुशखबरी है. अब तक Moto G पर किटकैट का लुत्फ ले रहे यूजर्स को शुक्रवार से लॉलीपॉप की मिठास मिलने लगी है. मोटोरोला ने Moto G और Moto G सेकेंड जेनरेशन दोनों के लिए एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप का अपडेट देना शुरू कर दिया है.
कंपनी ने लॉलीपॉप के अपडेट शुरू कर दिए हैं और जल्द ही आपके पास भी सॉफ्टवेयर अपडेट का नोटिफिकेशन आता ही होगा. अगर नोटिफिकेशन नहीं आया है तो तुरंत अपने स्मार्टफोन का सॉफ्टवेयर अपडेट करके देख लें. इसके लिए आपको स्मार्टफोन की सेटिंग में जाकर अबाउट फोन और फिर सिस्टम अपडेट पर टैप करना होगा.
लॉलीपॉप का यूआई शानदार है और इसका नोटिफिकेशन कंट्रोल भी नया है. नया अपडेट आपके स्मार्टफोन की सिक्योरिटी को और भी बढ़ा देता है. हालांकि पिछले महीने भी इस तरह की अपवाह उड़ी थी कि मोटोरोला ने अपने इस सफलतम स्मार्टफोन के लिए लॉलीपॉप का अपडेट देना शुरू कर दिया है. लेकिन उस समय कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की थी. इस बार कंपनी ने स्वयं इस बात की तस्दीक की है.
#Lollipop is rolling out in phases to #MotoG (2nd Gen) in US & #MotoG (1st & 2nd Gen) in India. Look for the notification on your device!
— Motorola Mobility (@Motorola) January 23, 2015
लॉलीपॉप के साथ आपको नए तरह के सेटिंग मैन्यू का भी लुत्फ मिलेगा. इसके अलावा लॉलीपॉप असल में आपके स्मार्टफोन की बैटरी के लिए अच्छा साबित होगा. यह कम से कम बैटरी का इस्तेमाल करेगा और आपके लिए लंबा टॉक टाइम सुनिश्चित करेगा.