scorecardresearch
 

Moto G वाले आज से ले सकतें हैं लॉलीपॉप मा मजा

मोटोरोला के बेहद सफल स्मार्टफोन Moto G के यूजर्स के लिए खुशखबरी है. अब तक Moto G पर किटकैट का लुत्फ ले रहे यूजर्स को शुक्रवार से लॉलीपॉप की मिठास मिलने लगी है. मोटोरोला ने Moto G और Moto G सेकेंड जेनरेशन दोनों के लिए एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप का अपडेट देना शुरू कर दिया है.

Advertisement
X
Moto G
Moto G

मोटोरोला के बेहद सफल स्मार्टफोन Moto G के यूजर्स के लिए खुशखबरी है. अब तक Moto G पर किटकैट का लुत्फ ले रहे यूजर्स को शुक्रवार से लॉलीपॉप की मिठास मिलने लगी है. मोटोरोला ने Moto G और Moto G सेकेंड जेनरेशन दोनों के लिए एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप का अपडेट देना शुरू कर दिया है.

Advertisement

कंपनी ने लॉलीपॉप के अपडेट शुरू कर दिए हैं और जल्द ही आपके पास भी सॉफ्टवेयर अपडेट का नोटिफिकेशन आता ही होगा. अगर नोटिफिकेशन नहीं आया है तो तुरंत अपने स्मार्टफोन का सॉफ्टवेयर अपडेट करके देख लें. इसके लिए आपको स्मार्टफोन की सेटिंग में जाकर अबाउट फोन और फिर सिस्टम अपडेट पर टैप करना होगा.

लॉलीपॉप का यूआई शानदार है और इसका नोटिफिकेशन कंट्रोल भी नया है. नया अपडेट आपके स्मार्टफोन की सिक्योरिटी को और भी बढ़ा देता है. हालांकि पिछले महीने भी इस तरह की अपवाह उड़ी थी कि मोटोरोला ने अपने इस सफलतम स्मार्टफोन के लिए लॉलीपॉप का अपडेट देना शुरू कर दिया है. लेकिन उस समय कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की थी. इस बार कंपनी ने स्वयं इस बात की तस्दीक की है.

लॉलीपॉप के साथ आपको नए तरह के सेटिंग मैन्यू का भी लुत्फ मिलेगा. इसके अलावा लॉलीपॉप असल में आपके स्मार्टफोन की बैटरी के लिए अच्छा साबित होगा. यह कम से कम बैटरी का इस्तेमाल करेगा और आपके लिए लंबा टॉक टाइम सुनिश्चित करेगा.

Advertisement
Advertisement