scorecardresearch
 

मोटोराला ने सस्‍ते किए मोटो G हैंडसेट

अमेरिकी कंपनी मोटोरोला का लोकप्रिय हैंडसेट मोटो G अब भारत में सस्ता हो गया है. कंपनी ने इसकी कीमतों में 2,000 रुपये की कटौती कर दी है.

Advertisement
X
मोटो G
मोटो G

अमेरिकी कंपनी मोटोरोला का लोकप्रिय हैंडसेट मोटो G अब भारत में सस्ता हो गया है. कंपनी ने इसकी कीमतों में 2,000 रुपये की कटौती कर दी है.

Advertisement

मोटरोला ने इस स्मार्टफोन को बेचने का अधिकार फ्लिपकार्ट को दे रखा है और उसने घोषणा की है कि 8 जीबी वाला मोटो G अब 10,499 रुपये में मिलेगा जबकि 16 जीबी वाला फोन 11,999 रुपये में मिलेगा. लेकिन उसने यह भी कहा है कि ये कीमतें स्टॉक रहने तक ही हैं.

दरअसल कंपनी ने यह कटौती चीनी कंपनी जिओमी के एमआई3 की कम कीमत और ज्यादा फीचर को देखते हुए की है. जो लोग चीनी फोन पसंद नहीं करते वे मोटो G को तरजीह दे रहे हैं. मोटो G 4.5 इंच स्क्रीन वाला हैंडसेट है जिसका रिजॉल्‍यूशन 1290x720p है.

इसका रैम 1जीबी है और रियर कैमरा 5मेगापिक्सल का है. यह ऐंड्रॉयड (किटकैट) फोन है.

Advertisement
Advertisement