scorecardresearch
 

तैयार हो जाएं Moto G के अगले वर्जन के लिए, फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ होगा लॉन्च

Moto G के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है. 9 जून को मोटोरोला Moto G4 लॉन्च करने की तैयारी में है.

Advertisement
X
Moto G4 की कथित लीक तस्वीर
Moto G4 की कथित लीक तस्वीर

Advertisement

Moto G मोटोरोला का एक ऐसा स्मार्टफोन है जिसके जरिए कंपनी ने स्मार्टफोन के बाजार में धमाकेदार वापसी की थी. अभी तक Mot G के तीन वैरिएंट आ चुके हैं और अब कंपनी 9 जून को इसके अगला वर्जन यानी Moto G4 लॉन्च करने की तैयारी में है. पिछले कुछ दिनों में इस स्मार्टफोन की तीन फोटो लीक हुई हैं.

गिज्मो चाइना कि एक रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क में Zuk Z2 Pro लॉन्च के दौरान लेनोवो के सीईओ यैंग युआंगिंग ने इस बात की पुष्टि की है कि 9 जून को Moto G4 लॉन्च किया जाएगा.

हालिया लीक्ड फोटो की बात करें तो Moto G4 में होम बटन मिलेगा जिसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा. इसके अलावा इसके डिजाइन और कैमरा सेटअप में भी बदलाव किया गया है. इसके अलावा इसके प्रोटोटाइप का वीडियो भी आया था जिसे बाद में हटा लिया गया.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन के दो वैरिएंट आएंगे जिनमें एक Moto G4 Plus होगा. उम्मीद की जा रही है कि इसमें Moto X Play वाले ही स्पेसिफिकेशन होंगे. क्योंकि यह कंपनी का बजट स्मार्टफोन है जिसे भारत जैसे दूसरे डेवलपिंग देशों को टार्गेट किया जाता है.

देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इस स्मार्टफोन में ऐसा क्या देती है जिससे यह दूसरे स्मार्टफोन से अलग होगा. इसके लिए आपको 9 जून तक इंतजार करना ही होगा.

Advertisement
Advertisement