चीनी टेक्नॉलोजी दिग्गज लेनोवो ने Moto G4 और Moto G Plus के साथ ही में अमेरिका में Moto G4 Play लॉन्च किया था. भारत में Moto G4 और Plus तो आ गए लेकिन Moto G Play नहीं. लेकिन अब कंपनी इसे भारत लाने के लिए तैयार है. अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर इसकी बिक्री आज यानी 6 सितंबर रात 10 बजे से शुरू होगी.
लुक और फील के मामले में यह Moto G4 की तरह ही है, लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन Moto G3 जैसे ही हैं.
5 इंच एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर और 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.
अमेरिका में इसका सिंगल सिम वैरिएंट उपलब्ध है , लेकिन भारत में यह डुअल सिम वैरिएंट के साथ आ सकता है. यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है और इसमें 2,800mAh की बैट्री दी गई है.
उम्मीद है इसकी कीमत लगभग 9,000 रुपये तक होगी. अगर इससे ज्यादा हुई तो इस सेग्मेंट के दूसरे स्मार्टफोन्स से पिछड़ जाएगा.