मोटोरोला ने भारत में Moto G7 Power लॉन्च कर दिया है. पिछले हफ्ते कंपनी ने Moto G7 से सिरीज के चार स्मार्टफोन लॉन्च किए थे. हालांकि तब ये ब्राजील में लॉन्च किया गया था. भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपये है. इस फोन की खासियत इसकी बैटरी है जो 5,000mAh की है. दावा किया गया है कि यह 60 घंटे की बैटरी बैकअप देगा वो भी सिंगल चार्ज में.
भारत में Moto G7 Power का 4GB रैम और 64GB इंटर्नल मेमोरी वेरिएंट लॉन्च हुआ है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ाया जा सकता है. इसे फोन की बिक्री आज यानी 15 फरवरी से शुरू हुई है. यह सिर्फ एक कलर वेरिएंट सेरेमिक ब्लैक में उपलब्ध होगा.
Moto G7 Power के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.2 इंच की डिस्प्ले है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है. डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है. इसमें एलसीडी पैनल यूज किया गया है. Moto G7 Power में ऑक्टा कोर क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया गया है और इसमे 4GB रैम है.
फोटॉग्रफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिय गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, इसका अपर्चर f/2.2 है. यह स्मार्टफोन डुअल सिम वाला है और इसमें Android 9 Pie मिलता है और मोटो डिस्प्ले फीचर भी दिया गया है.
कनेक्टिविटी के लिए Moto G7 Power में 4G LTE सहित वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी दिए गए हैं. इसमें 3.5mm जैक है. आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन टर्बो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है यानी इसकी 5,000mAh की बैटरी चार्ज भी जल्दी होगी.
भारत में Moto G7 Power की राह आसान नहीं होगी, क्योंकि इस सेग्मेंट में Redmi Note 6 Pro, ZenFone mAx Pro M2 भी हैं, जो पावरफुल बैटरी वाले स्मार्टफोन हैं. हाला ही में लॉन्च हुआ सैमसंग का Galaxy M20 भी 5,000mAh की बैटरी वला है. इसके अलावा अब जल्द ही भारत में Redmi Note 7 लॉन्च हो रहा है. इसलिए Moto G7 Power को इस सेग्मेंट के कई स्मार्टफोन्स से टक्कर लेना होगा.