scorecardresearch
 

Moto G9 vs Realme Narzo 10: यहां समझें अंतर

Moto G9 को आज भारत में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 11,499 रुपये रखी गई है. इस कीमत में इसका मुकाबला Realme Narzo 10 से है. आइए समझते हैं दोनों में अंतर.

Advertisement
X
Moto G9
Moto G9
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Moto G9 की कीमत 11,499 रुपये है
  • दोनों ही फोन्स एंड्रॉयड 10 पर चलते हैं
  • Moto G9 एक स्टॉक एंड्रॉयड फोन है

Moto G9 को आज भारत में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 11,499 रुपये रखी गई है. इस कीमत में इसका मुकाबला Realme Narzo 10 से है. आइए समझते हैं दोनों में अंतर.

Advertisement

Moto G9 की कीमत 11,499 रुपये रखी गई है और ग्राहक इसे 31 अगस्त से एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. ग्राहकों के लिए ये दो कलर ऑप्शन- सफायर ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन में उपलब्ध होगा.

Realme Narzo 10 के सिंगल 4GB/128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है. ये डिवाइस तीन कलर ऑप्शन- दैट ब्लू, दैट ग्रीन और दैट वाइट में पेश किया गया है और इसे ग्राहक फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से खरीद पाएंगे.

Moto G9 में 6.5-इंच HD+ IPS TFT LCD मैक्स विजन डिस्प्ले और Narzo 10 में 1600×720 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले मौजूद है.

ये भी पढ़ें: OnePlus लॉन्च कर सकता है एक नया बजट स्मार्टफ़ोन, हाल ही में आया है Nord

Moto G9 पहला फोन है, जिसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया गया है. वहीं, Narzo 10 में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर मिलता है.

Advertisement

दोनों ही फोन्स एंड्रॉयड 10 पर चलते हैं. Moto G9 एक स्टॉक एंड्रॉयड फोन है. वहीं, Narzo 10 Realme UI पर चलता है. Moto G9 को 4GB/64GB वेरिएंट में और Realme Narzo 10 को 4GB/128GB वेरिएंट में ग्राहक खरीद पाएंगे. दोनों ही डिवाइसेज के बैक में फिंगरप्रिंट स्नैकर मिलता है.

Moto G9 में 48MP + 2MP + 2MP के कैमरे दिए गए हैं. वहीं, Realme Narzo 10 में 48MP + 8MP + 2MP + 2MP के कैमरे मौजूद हैं.

सेल्फी के लिए Moto G9 के फ्रंट में 8MP कैमरा और Narzo 10 में 16MP मिलता है. दोनों ही स्मार्टफोन्स की बैटरी 5,000mAh की है. हालांकि, G9 में 20W फास्ट चार्जिंग और Narzo 10 में 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement