मोटोरोला ने अपने पॉपुलर हैंडसेट मोटो X (2014) का 32 जीबी वेरिएंट बिक्री के लिए जारी कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 33,999 रुपये रखी है. इस हैंडसेट का बैक लेदर और वुडेन फिनिश की तरह है और यह 22 दिसंबर से मिलना शुरू हो जाएगा.
मोटोरोला का ये हैंडसेट फ्लिपकार्ट के जरिये मिलेगा. यह दो रंगों में होगा. यह फोन मोटो X की तरह ही है जिसके बारे में हमने पहले ही सूचना दी थी. एंड्रॉयड आधारित इस फोन भी स्क्रीन 5.2 इंच का है और इसमें भी गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है. इसका रिजॉल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है.
यह 2.5 जीएचजेड क्वॉड कोर स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर से लैस है. इसका रैम 2जीबी का है. इसका रियर कैमरा भी 13 मेगापिक्सल का है जिसके साथ डुअल एलईडी फ्लैश भी है. इसका फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. इसकी बैटरी 2300 mAh की है.