scorecardresearch
 

Moto X 4th जेनरेशन में प्रोसेसर को ठंडा रखने के लिए लगाया गया है हीट पाइप!

मोटोरोला के अगले Moto X स्मार्टफोन में प्रोसेसर को ठंडा रखने के लिए हीट पाइप का यूज किया जा सकता है. खबरों के मुताबिक इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और मेटल बॉ़डी भी हो सकती है.

Advertisement
X
Moto X के अगले वर्जन में हीट पाइप दिया जा सकता है
Moto X के अगले वर्जन में हीट पाइप दिया जा सकता है

Advertisement

हाल ही में मोटोरोला ने कई देशों में अपना फ्लैगशिप Moto X Play और Moto X Style लॉन्च किया है. खबरों के मुताबिक कंपनी के अगले Moto X 4th जेनरेशन में प्रोसेसर को ठंडा करने के लिए हीट पाइप लगा होगा. ऐसा हीट पाइप कंप्यूटर के प्रोसेसर में लगा होता है जिससे प्रोसेसर गर्म नहीं होता.

खबरों के मुताबिक अगले Moto X में क्वालकॉम का नया चिपसेट स्नैपड्रैगन 820 लगा होगा जिसे अब तक का सबसे फास्ट प्रोसेसर बताया जा रहा है. गौरतलब है कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट वाले स्मार्टफोन में यूजर्स को मोबाइल गर्म होने की समस्या आती है.

यह भी पढ़ें: 3GB रैम के साथ लॉन्च होगा K4 Note

इसके अलावा Moto X (Gen 4) फुल मेटल बॉडी के होने की खबरें भी आ रही हैं. लीक फोटोज को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसके साइड में मेटल है. हालांकि हीट पाइप दिखाने के लिए इसका बैक पैनल निकाला गया है जिससे यह साफ नहीं है कि फुल मेटल होगा या सिर्फ इसके किनारे ही मेटैलिक होंगे.

Advertisement

हो सकता है फिंगरप्रिंट स्कैनर
उम्मीद यह भी की जा रही है कि मोटोरोला इसमें फिंगप्रिंट स्कैनर देगा, क्योंकि फिलहाल कंपनी के किसी स्मार्टफोन में यह फीचर नहीं दिया गया है. कंपनी के फ्लैगशिप Moto X Style में इस फीचर के ना होने की वजह से भी इसकी बिक्री में कमी आई है, क्योंकि इस रेंज के कई हाई एंड स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

फिलहाल कंपनी ने इसके लिए कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है पर कई टेक वेबसाइट्स ने इसके 2016 के मिड में लॉन्च होने की बात कही है.

गौरतलब है कि कंपनी का Moto X स्मार्टफोन इसकी हाई एंड कैटेगरी में आता है जिसके कीमत और फीचर्स ज्यादा होते हैं. यही वजह है कि अगले फोन में कंपनी प्रोसेसर ठंडा रखने के लिए हीट पाइप का यूज कर रही है.

फिलहाल बाजार में तीन वैरिएंट के Moto X बिक रहे हैं जिनमें Moto X (Gen 2), Moto X Style और Moto X Play शामिल हैं. कंपनी ने Moto X (2013) का प्रोडक्शन बंद कर दिया है और उसे एंड्रॉयड मार्शमैलो अपग्रेड की लिस्ट से भी बाहर रखा है.

Advertisement
Advertisement