scorecardresearch
 

मोटोरोला ने कहा, Moto X और Moto G को मिलेगा 'Android L' अपडेट

तीन दोस्‍त नंदलाल, संदीप और दिगपाल ने स्‍मार्टफोन बाजार में पकड़ बना रही मोटोरोला के हैंडसेट खरीदने की योजना बनाई. नंदलाल और दिगपाल ने जहां सस्‍ते लेकिन आधुनिक Moto E को वरीयता दी, वहीं संदीप ने जाने-पहचाने Moto G को चुना.

Advertisement
X
Moto G
Moto G

तीन दोस्‍त नंदलाल, संदीप और दिगपाल ने स्‍मार्टफोन बाजार में पकड़ बना रही मोटोरोला के हैंडसेट खरीदने की योजना बनाई. नंदलाल और दिगपाल ने जहां सस्‍ते लेकिन आधुनिक Moto E को वरीयता दी, वहीं संदीप ने जाने-पहचाने Moto G को चुना. यकीनन कीमत के हिसाब से Moto E सेक्‍शन का बाजीगर है, लेकिन हाल ही आई एक खबर ने नंदलाल और दिगपाल के चेहरे पर मायूसी के बादल ला दिए हैं.

Advertisement

दरअसल, मोटोरोला ने हाल ही घोषणा की है कि वह Moto G यूजर को एंड्रॉयड L का अपडेट मुहैया कराएगी. यानी संदीप लॉलीपॉप का आनंद लेंगे, जबकि उनके साथियों को किटकैट से ही संतोष करना होगा.

टेक्नोलॉजी की खबरों से जुड़ी वेबसाइट gsmarena.com ने इस आशय की खबर दी है. आपको बता दें कि एंड्रॉयड अगला वर्जन जिसे फिलहाल एंड्रॉयड L नाम दिया गया है, वो डेवलपमेंट के चरण में है. मोटोरोला के स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड पर चलते हैं और कंपनी की ओर से ऑपरेटिंग सिस्टम के अपडेट समय-समय पर मिलते रहते हैं. अब कंपनी के कस्टमर सपोर्ट ने दावा कि है कि मोटो X और मोटो G को निश्च‍ित रूप से एंड्रॉयड L का अपडेट मिलेंगे.

हालांकि कंपनी के एंट्री लेवल स्मार्टफोन मोटो E के बारे में ऐसी कोई जानकारी नहीं है. हालांकि कि कस्टमर सपोर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि ऐसे किसी भी अपडेट का फैसला उच्च स्तर पर और हर तरह के टेस्ट के बाद ही किया जाता है. साथ ही यह भी महत्वपूर्ण है कि ऐंड्रॉयड L अभी शुरुआती स्टेज में ही है और इसलिए किसी भी तरह के अपडेट के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी.

Advertisement
Advertisement