scorecardresearch
 

Flipkart: Moto के इस स्मार्टफोन पर दी जा रही है 22,400 रुपये की छूट

फ्लिपकार्ट ने भी मोटो फैन्स के लिए शानदार ऑफर पेश किया है. फ्लिपकार्ट पर पिछले साल फरवरी में लॉन्च हुए Moto X Force पर 22,400 रुपये की छूट दी जा रही है, जिसके बाद ये 12,999 रुपये में उपलब्ध है. 

Advertisement
X
Moto X Force पर मिल रही है छूट
Moto X Force पर मिल रही है छूट

Advertisement

एक तरफ अमेजन 21 जून तक स्मार्टफोन सेल चला रहा है तो दूसरी तरफ फ्लिपकार्ट ने भी मोटो फैन्स के लिए शानदार ऑफर पेश किया है. फ्लिपकार्ट पर पिछले साल फरवरी में लॉन्च हुए Moto X Force पर 22,400 रुपये की छूट दी जा रही है, जिसके बाद ये 12,999 रुपये में उपलब्ध है.

ग्राहक Moto X Force 32GB और 64GB वैरिएंट को क्रमश: 12,999 रुपये और 15,599 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा 64GB वैरिएंट में एक्सचेंज के जरिए 14,500 रुपये तक की छूट पाई जा सकती है वहीं 32GB वैरिएंट में 12,000 रुपये तक की छूट ली जा सकती है. अगर इन ऑफर्स को ग्राहक लेने में कामयाब हुए तो Moto X Force को फ्लिपकार्ट से केवल 999 रुपये में ही खरीदा जा सकता है.

32GB वैरिएंट में फ्लैट 22,000 रुपये का डिस्काउंट है वहीं 64GB वैरिएंट में फ्लैट 22,400 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके बाद भी अगर ग्राहक Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं तो उन्हें 5 प्रतिशत का एक्सट्रा डिस्काउंट भी दिया जाएगा.

Advertisement

इस स्मार्टफोन का 32GB वैरिएंट पिछले साल 49,999 रुपये में और 64GB वैरिएंट 53,999 रुपये मे लॉन्च किया गया था. स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Moto X Force में 5.4-इंच QHD (1440x2560) डिस्प्ले, 2GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 810 ऑक्टा कोर प्रोसेसर, 3GB रैम और 3760mAh की बैटरी दी गई है. इसका रियर कैमरा 21 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है.

Advertisement
Advertisement