scorecardresearch
 

फ्लिपकार्ट पर Moto X (Gen 2) और Acer One पर भारी छूट

मोटोरोला ने हाल ही में X सीरीज के दो स्मार्टफोन, Moto X Play और Moto X Style लॉन्च किए हैं. इनकी कीमत क्रमश: 18,499 रुपये और 31,999 रुपये है. फ्लिपकार्ट पर Moto X Gen 2 पर 25 फीसदी की छूट मिल रही है.

Advertisement
X
Moto X Gen 2
Moto X Gen 2

मोटोरोला ने हाल ही में X सीरीज के दो स्मार्टफोन, Moto X Play और Moto X Style लॉन्च किए हैं. इनकी कीमत क्रमश: 18,499 रुपये और 31,999 रुपये है.

मोटोरोला ने पिछले साल Moto X (Gen 2) लॉन्च किया था. इस ड्यूल एलईडी फ्लैश कैमरे वाले स्मार्टफोन में 2.2GHz स्पीड का प्रोसेसर और 2GB रैम दी गई है.

इस स्मार्टफोन के 16GB वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है जो फ्लिपकार्ट की सेल में 14,499 रुपये में बेचा जा रहा है. हालांकि इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट के एप से खरीदारी करनी पड़ेगी. गौरतलब है कि मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड का नया वर्जन मार्शमैलो अपडेट देने का वादा किया है.

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Moto X Style

इस स्मार्टफोन में टचलेस कंट्रोल जैसे खास फीचर दिए गए हैं जिसके जरिए बिना फोन उठाए आप फोन को कमांड दे सकते हैं. अगर आप Moto X स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए बेहतरीन है.

स्पैसिफिकेशन

  • प्रोसेसर: 2.2GHz क्वालकॉम स्नैपड्रगन क्वाडकोर प्रोसेसर
  • रैम: 2GB
  • कैमरा: 13 मेगापिक्सल रियर, 5 मेगापिक्सल फ्रंट
  • डिस्प्ले: 5.2 इंच एचडी
  • मेमोरी: 16GB
  • बैट्री: 2,300 mAh
  • ओएस: एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ( Marshmallow Update Confirmed)

Acer One 14 Z1402

64 बिट Windows 10 पर चलने वाले इस 14 इंच के लैपटॉप में 4GB रैम और 500 GB की हार्ड ड्राइव दी गई है. साथ ही इसमें 5th जेनेरेशन Intel i3 प्रोसेसर लगाया गया है जिसकी कीमत 27,490 रुपये है. फ्लिपकार्ट ने इस लैपटॉप पर एक्सचेंज ऑफर दिया है. आप अपना पुराना लैपटॉप एक्सचेंज करके इस लैपटॉप को 19,990 रुपये तक में खरीद सकते हैं.

इसके लिए फ्लिपकार्ट एप पर आपको अपने पुराने लैपटॉप के कंपनी का नाम और सीरियल नंबर डालना है जिसके बाद आपको आपके पुराने लैपटॉप की वैल्यू दिखाई जाएगी.

Advertisement
Advertisement