मोटोरोला ने हाल ही में X सीरीज के दो स्मार्टफोन, Moto X Play और Moto X
Style लॉन्च किए हैं. इनकी कीमत क्रमश: 18,499 रुपये और 31,999 रुपये है.
मोटोरोला ने पिछले साल Moto X (Gen 2) लॉन्च किया था. इस ड्यूल एलईडी फ्लैश कैमरे वाले स्मार्टफोन में 2.2GHz स्पीड का प्रोसेसर और 2GB रैम दी गई है.
इस स्मार्टफोन के 16GB वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है जो फ्लिपकार्ट की सेल में 14,499 रुपये में बेचा जा रहा है. हालांकि इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट के एप से खरीदारी करनी पड़ेगी. गौरतलब है कि मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड का नया वर्जन मार्शमैलो अपडेट देने का वादा किया है.
यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Moto X Style
इस स्मार्टफोन में टचलेस कंट्रोल जैसे खास फीचर दिए गए हैं जिसके जरिए बिना फोन उठाए आप फोन को कमांड दे सकते हैं. अगर आप Moto X स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए बेहतरीन है.
स्पैसिफिकेशन