scorecardresearch
 

आज भारत में लॉन्च होगा मोटोरोला का Moto X

मोटो जी की सफलता के बाद मोटोरोला अपना अगला स्टमार्टफोन मोटो एक्स बुधवार को भारत में लॉन्च कर रही है. कंपनी ने इसके लिए ई कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के साथ भागीदारी की है. मोटो जी को फ्लिपकार्ट के जरिए ही लॉन्च किया था. भारत में मोटो एक्स की कीमत 23,999 रुपये होगी.

Advertisement
X
Moto X
Moto X

मोटो जी की सफलता के बाद मोटोरोला अपना अगला स्टमार्टफोन मोटो एक्स बुधवार को भारत में लॉन्च कर रही है. कंपनी ने इसके लिए ई कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के साथ भागीदारी की है. मोटो जी को फ्लिपकार्ट के जरिए ही लॉन्च किया था. भारत में मोटो एक्स की कीमत 23,999 रुपये होगी.

Advertisement

फ्लिपकार्ट ने बयान में कहा, ‘मोटो जी की भारी सफलता के बाद फ्लिपकार्ट तथा मोटोरोला भारत में मोटो एक्स पेश कर रही हैं. इसके दाम वैसे तो 23,999 रुपये रखे गए हैं लेकिन लकड़ी की फिनिशंग वाले मॉडल की कीमत 25,999 रुपये होगी.' अमेरिका में यह उपकरण 16 जीबी के संस्करण के साथ 399.99 डॉलर (24,392 रुपये) तथा 32 जीबी संस्करण 449.99 डॉलर (27,465 रुपये) में उपलब्ध है.

मोटो एक्‍स में कई तरह के फीचर हैं और यह एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलने वाला फोन है जिसमें 10 मेगापिक्सल का कैमरा होगा. दुनिया के कई हिस्‍सों में मोटो X एंड्रॉयड 4.2 जेलीबीन पर चलता है लेकिन भारत में यह एंड्रॉयड के बिल्‍कुल नए वर्जन किटकैट के साथ लॉन्‍च होगा. इसकी बैटरी 2200 एमएएच की होगी जो बेहतरीन टॉक टाइम देगी. इसमें वाई-फाई, जीपीएस, 3जी वगैरह की सुविधा होगी.

Advertisement

क्‍या हैं Moto X की खास बातें...
- 1.7 GHz डुअल कोर स्नैपड्रैगन एस4 प्रो
- एंड्रॉयड 4.4 किट कैट
- 4.7 इंच 720पी डिस्पले
- 2जीबी रैम, 16 जीबी आरओएम
- बैटरी -2200 एमएएच
- 10 मेगापिक्‍सल क्लियर पिक्सल कैमरा, 2एमपी फ्रंट फेसिंग कैमरा
- ब्लूटूथ 4.0
- वाई-फाई, जीपीएस, ग्लोसनैस एनएफसी
- नैनो सिम
- वज़न-130 ग्राम.

Advertisement
Advertisement