लेनोवो के स्वामित्व वाले मोटोरोला ने पिछले साल नवंबर में भारत में Moto X4 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. तब इसे 3GB रैम, 4GB रैम और 6GB रैम ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया था. अब Moto X4 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,000 रुपये तक घटा दी गई है.
ये जानकारी मुंबई बेस्ड रिटेलर महेश टेलीकॉम से मिली है. हालांकि रिटेलर ने केवल 3GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत में कटौती की जानकारी दी है. वहीं फ्लिपकार्ट पर 3GB रैम और 4GB रैम वाले दोनों वेरिएंट की घटी हुई कीमत में लिस्ट किया गया है. हालांकि यहां कीमत में केवल 5,000 रुपये की ही कटौती की गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक X4 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज की कीमत घटकर अब 13,999 रुपये हो गई है. इस वेरिएंट की पुरानी कीमत 20,999 रुपये थी. दूसरी तरफ फ्लिपकार्ट ने 3GB रैम वाले वेरिएंट को 15,999 रुपये में लिस्ट किया है. इसी तरह 4GB रैम वाले वेरिएंट को फ्लिपकार्ट पर 17,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. आपको बता दें 4GB रैम वाले वेरिएंट की पुरानी कीमत 22,999 रुपये थी. इसके अलावा Moto X4 के 6GB रैम/ 64GB स्टोरेज वेरिएंट को अभी भी वास्तविक कीमत 24,999 रुपये में ही सेल किया जा रहा है.
दूसरी तरफ अमेजन इंडिया की साइट पर Moto X4 के 3GB, 4GB और 6GB रैम वेरिएंट को क्रमश: 13,744 रुपये, 15,767 रुपये और 19,998 रुपये में लिस्ट किया गया है.
Moto X4 के स्पेसिफिकेशन्स
Moto X4 एंड्रायड 7.1 नूगट पर चलता है. इसमें कॉर्निंग ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 5.2-इंच फुल-HD (1080x1920 पिक्सल) LTPS IPS डिस्प्ले दी गई है. ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 508 GPU दिया गया है.
Moto X4 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में f/2.0 अपर्चर वाला एक 12 मेगापिक्सल का कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. सेल्फी को खास बनाने के लिए इसमें लो लाइट मोड, सेल्फी पैनोरमा, फेस फिल्टर, ब्यूटीफिकेशन मोड और प्रोफेशनल मोड दिया गया है.
Moto X4 में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी के दावे के मुताबिक इसे 6 घंटे के उपयोग के लिए मात्र 15 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें NFC, Bluetooth 5.0, Wi-Fi 802.11ac (डुअल बैंड, 2.4GHz एंड 5GHz), GPS, GLONASS, 4G LTE और FM रेडियो सपोर्ट मौजूद है. इसके लैटेस्ट ब्लूटूथ फीचर के जरिए इस स्मार्टफोन को एक समय में एक साथ चार हेडफोन या स्पीकर के साथ कनेक्ट किया जा सकता है.