कुछ दिनों से Moto Z4 चर्चा में बना हुआ है. इसकी कुछ जानकारियां हाल फिलहाल में लीक हुईं हैं. अब इसे लेकर कुछ और जानकारियां सामने आईं हैं. चर्चा है कि मोटो का ये फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और OLED पैनल के साथ आएगा. जानकारी ये भी है कि इसमें स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया जाएगा. फिलहाल इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की तारीख के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
91मोबाइल्स की एक रिपोर्ट के हवाले से ये जानकारी मिली है कि Moto Z4 को मार्केट में मौजूद दूसरे फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की तुलना में आधी कीमत में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि कीमत की जानकारी फिलहाल नहीं मिली है. याद के तौर पर बता दें Moto Z3 को यूएस में पिछले साल $480 (लगभग 33,300 रुपये) लॉन्च किया गया था.
Moto Z4 के दूसरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 4GB रैम और 6GB रैम का ऑप्शन दिए जाने की चर्चा है. साथ ही यहां 64GB और 128GB स्टोरेज दिए जाने की जानकारी मिली है. हालांकि ये साफ नहीं है कि इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट दिया जाएगा या नहीं.
फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो यहां इस स्मार्टफोन के रियर में सिंगल 48 मेगापिक्सल सेंसर दिए जाने की खबर है. इसमें 12 मेगापिक्सल इमेज डिलीवर करने के लिए क्वॉड पिक्सल टेक्नोलॉजी दी जा सकती है. इस फोन में गूगल के नाइट साइट की तरह नाइट विजन मोड भी दिया जा सकता है, जिसमें लो-लाइट कंडीशन में भी शार्प फोटो देने की क्षमता हो.
इसके अलावा इसमें ग्रुप सेल्फी मोड के साथ 25-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड 9 पाई सपोर्ट 3.5mm हेडफोन जैक के साथ USB टाइप-C पोर्ट दिया जा सकता है.