गूगल ने सितंबर में एंड्रॉयड का नया वर्जन 6.0 मार्शमैलो लॉन्च किया था. फिलहाल यह ओएस नेक्सस सहित कुछ और स्मार्टफोन में दिया गया है. मोटोरोला ने मार्शमैलो अपडेट मिलने मिलने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की थी जिसमें Moto E (2015) का नाम नहीं था.
कंपनी ने अपने ब्लॉग में अब मार्शमैलो अपडेट मिलने वाले स्मार्टफोन में Moto E (Gen 2) का भी नाम ऐड किया है. हालांकि सभी देशों के Moto E यूजर्स को अपडेट नहीं मिलेगा पर कनाडा, यूरोप, लैटिन अमेरिका और एशिया के दूसरे देशों के यूजर्स को नया अपडेट दिया जाएगा. चीन के यूजर्स को इससे अलग रखा गया है.
गौरतलब है कि कंपनी ने अपने तीन पुराने स्मार्टफोन Moto X ऑरिजनल, Moto G (2013) और Moto E (Gen 1) के अलावा करीब सभी स्मार्टफोन में मार्शमैलो अपडेट देने का ऐलान अक्टूबर में ही किया था. कंपनी के मुताबिक योग्य स्मार्टफोन के लिए मार्शमैलो की टेस्टिंग शुरू हो गई है, और सफल टेस्टिंग के बाद OTA अपडेट शुरू किया जाएगा. हालांकि इसके लिए अभी तारीख का ऐलान नहीं हुआ है.