scorecardresearch
 

Moto ने तोड़ा Flipkart से करार, अब Moto E (Gen 2) मिलेगा Amazon और Snapdeal पर

लेनोवो की सहायक कंपनी मोटोरोला ने अपने फोन बेचने के लिए फ्लिपकार्ट के साथ किया गया करार खत्म करने का फैसला किया है. इसी के साथ मोटोरोला ने अपने स्मार्टफोन, Moto E (Gen 2) को ऑफलाइन बेचने का भी ऐलान किया है.

Advertisement
X
Moto E (Gen 2)
Moto E (Gen 2)

लेनोवो की सहायक कंपनी मोटोरोला ने अपने फोन बेचने के लिए फ्लिपकार्ट के साथ किया गया करार खत्म करने का फैसला किया है. इसी के साथ मोटोरोला ने अपने स्मार्टफोन, Moto E (Gen 2) को ऑफलाइन बेचने का भी ऐलान किया है.

मोटोरोला के इस फैसले के साथ ही अब Moto E (Gen 2) दूसरी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट जैसे, स्नैपडील और अमेजन पर भी मिलेगा. मोटोरोला ने भारत में स्मार्टफोन की बिक्री के लिए Brightstar India के साथ करार किया है.

अब आपके पास Moto E (Gen 2) खरीदने के दो ऑप्शन हैं. अमेजन और स्नैपडील इस फोन की बिक्री 25 सितंबर से शुरू करेंगे. हालांकि यह फोन फ्लिपकार्ट पर अभी भी मिलेगा.

मोटोरोला इंडिया के जनरल मैनेजर अमित बोनी के मुताबिक, भारत में Moto G (Gen 2) की बढ़ती मांग को देखते हुए हमने इस फोन को ऑफलाइन बेचने का भी फैसला किया है.

मोटोरोला के दूसरे स्मार्टफोन Moto G और Moto X Play भी आने वाले दिनों में ऑफलाइन और दूसरी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर बेचे जा सकते हैं. हालांकि मोटोरोला ने इस बात की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है कि ऐसा कब से होगा.

मोटोमेकर सर्विस

मोटोरोला स्मार्टफोन के फैंस के लिए एक और खुशखबरी है. मोटोरोला भारत में भी मोटोमेकर सर्विस शुरू करने की तैयारी में है. हालांकि यह कब शुरू होगा,इसकी तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है.

मोटोमेकर सर्विस के तहत आप मोटोरोला के स्मार्टफोन को अपने मनचाहे डिजाइन और कलर में कस्टमाइड करा सकते हैं. अमेरिका में मोटोरोला की इस सर्विस ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं.

Advertisement
Advertisement