scorecardresearch
 

Moto E3 Power : कंपनी का दावा सिर्फ 1 दिन में बिके 1 लाख डिवाइस

मोटोरोला ने दावा किया है कि उसने भारत में अपने नए बजट स्मार्टफोन Moto E3 Power के 1 लाख यूनिट्स सिर्फ एक दिन में ही बेच दिए हैं. जानिए इसमें क्या है खास..

Advertisement
X
Moto E3 Power
Moto E3 Power

Advertisement

लेनोवो ने हाल ही में भारत में बजट स्मार्टफोन Moto E3 Power लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि सिर्फ एक दिन में इसके एक लाख यूनिट्स बिक गए हैं. मोटोरोला मोबिलिटी इंडिया के जेनेरेल मैनेजर अमित बोनी ने एक ट्वीट के जरिए दावा किया है कि सिर्फ एक दिन में फ्लिपकार्ट पर Moto E3 Power के एक लाख यूनिट्स बेचे जा चुके हैं.

गौरतलब है कि सोमवार को कंपनी ने 7,999 रुपये में Motot E3 Power लॉन्च किया था. इसकी खासियत इसमें दिया गया नैनो कोटिंग है जिससे यह हल्की बारिश में इसे यूज किया जा सकता है.

इसकी दूसरी खासियत इसमें दिया गया फास्ट चार्जिंग फीचर है जो अमूमन 15,000 से ज्यादा वाले स्मार्टफोन में ही देखने को मिलता है. इसके अलावा इसमें 4G LTE और VoLTE भी है यानी रिलायंस जियो का अनिलिमिटेड 4जी डेटा प्लान इसमें काम करेगा.

Advertisement

Moto E3 Power में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ 1GHz क्वॉडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 2GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसे खराब नहीं कहा जा सकता है. इसकी बैट्री 3,500mAh की है और यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. यानी यह आम स्मार्टफोन के मुकाबले जल्दी चार्ज होगा.

Advertisement
Advertisement