scorecardresearch
 

ये छल्ला ढूंढकर देगा आपका मोबाइल फोन

अगर आप अपना मोबाइल फोन कहीं रखकर भूल गए हैं. आपका कोई करीबी उसे छिपाकर आपको परेशान करने की कोशिश कर रहा है. तो मुस्कुराइए, क्योंकि अब आपके पास एक ऐसा हथियार आ गया है, जो आपके फोन को तुरंत ढूंढ लाएगा.

Advertisement
X
मोटोरोला कीलिंक
मोटोरोला कीलिंक

अगर आप अपना मोबाइल फोन कहीं रखकर भूल गए हैं. आपका कोई करीबी उसे छिपाकर आपको परेशान करने की कोशिश कर रहा है. तो मुस्कुराइए, क्योंकि अब आपके पास एक ऐसा हथियार आ गया है, जो आपके फोन को तुरंत ढूंढ लाएगा. मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला ने एक की-चैन (चाबी का छल्ला) पेश किया है, जो मोबाइल को ढूंढने में आपकी मदद करेगा. यही नहीं, अगर आपकी चाबी खो जाए, लेकिन मोबाइल पास में ही हो तो मोबाइल चाबी और इस छल्ले को ढूंढ लेगा.

Advertisement

मोटोरोला ने कीलिंक नाम के इस गैजेट के बारे में बुधवार को ही घोषणा की है. इस कीलिंक को आप अपने स्मार्टफोन के साथ पेयर कर सकते हैं. इसके बाद जब भी आप अपना मोबाइल कहीं रखकर भूल जाएं तो इस छल्ले की मदद से उसे ढूंढ सकते हैं और अगर छल्ला-चाबी ही खो जाए तो उसे स्मार्टफोन की मदद से पा सकते हैं.

इस कीलिंक यानी छल्ले की सबसे खास बात यह है कि इसकी कीमत सिर्फ 24.99 डॉलर यानी करीब 1500 रुपये रखी गई है. इसे Motorola.com से खरीदा जा सकता है, बुधवार से ही इसे वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है. कंपनी के अनुसार इस छल्ले की बैटरी एक साल तक चलती है और जरूरत पड़ने पर इसे आसानी से साधारण कॉइन सेल बैटरी से बदला जा सकता है.

Advertisement

दरअसल यह कीलिंक एक छोटी ब्लूटूथ डिवाइस है, जिसे आप अपने एंड्रॉयड 4.3 या उसके बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम या आईओएस 7.1 या उससे आगे के वर्जन में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल प्लेस्टोर या एप्पल एप्प स्टोर से मोटोरोला कनेक्ट एप्प डाउनलोड करना होगा. यह कीचेन 100 फीट की दूरी तक आपके मोबाइल को ढूंढ सकती है.

Advertisement
Advertisement