पिछले दिनों हमने आपको बताया था कि मोटोरोला जल्द ही भारत में Moto G Turbo लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने बुधवार को देश में वॉटर और डस्ट रिपेलेंट वाला Moto G Turbo लॉन्च किया है जो 14,999 रुपये में फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा.
यह फोन Moto G (Gen 3) का अपडेटेड वर्जन है जिसे नवंबर में ग्लोबली लॉन्च पेश किया गया था. इसमें पिछले मोटो जी के मुकाबले हार्डवेयर में कई बदलाव किए गए हैं. इसमें 2GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगाया गया है.
देखें इस फोन का क्विक रिव्यू
कुछ हार्डवेयर को छोड़ दें तो डिजाइन और लुक के मामले में यह फोन Moto (Gen 3) जैसा ही है. पिछले Moto G की तरह ही यह भी वाटर और डस्ट प्रूफ है. 5 इंच एचडी स्क्रीन और एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस फोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. खबरों के मुतबिक इस फोन में भी एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो का अपडेट दिया जाएगा.
इस फोन की इंटरनल मेमोरी 16GB है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है. साथ ही इसकी बैट्री 2470mAh की है जो मोटोरोला टर्बो पावर क्विक चार्जिंग सपोर्ट करती है.
स्पैसिफिकेशन