scorecardresearch
 

21 मेगापिक्सल वाला है Moto X Play, बैट्री देगी 30 घंटे का बैकअप

मोटोरोला ने 21 मेगापिक्सल वाला स्मार्टफोन Moto X Play भारत में लॉन्च किया है. यह मोटोरोला X सीरीज का भारत में तीसरा स्मार्टफोन है, जो 18,499 रुपये में उपलब्ध होगा.

Advertisement
X
Moto X Play
Moto X Play

मोटोरोला ने Moto X Play भारत में लॉन्च किया है. यह मोटोरोला X सीरीज का भारत में तीसरा स्मार्टफोन है, जो18,499 रुपये में उपलब्ध होगा. मोटोरोला की X सीरीज टचलेस कंट्रोल और बढ़‍िया परफॉर्मेंस की वजह से काफी ग्राहकों में काफी पसंद की गई है.

मोटोरोला ने नए मोटो X को बैट्री बैकअप के लिहाज से शानदार स्मार्टफोन होने का दावा किया है. इस स्मार्टफोन में 3630mAh की बैट्री है जो 30 घंटे का लंबा बैकअप देगी. इस फोन की खासियत इसका 21 मेगापिक्सल कैमरा है. इस कैमरे का अपर्चर f/2.0 है. इस फोन में (1920x1080) फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले होगा. मोटोरोला ने अपने पिछले मोटो X में भी एमोलेड डिस्प्ले दिया था जो काफी शानदार है और बैट्री की भी बचत करता है.

यह स्मार्टफोन 2GB रैम के साथ उपलब्ध होगा जिसे 16GB और 32GB के वैरिएंट में खरीदा जा सकेगा. मोटोरोला ने इस फोन में माइक्रो एसडी कार्ड का स्लॉट भी दिया है जो 128GB तक सपोर्ट करेगा.

यह स्मार्टफोन मोटोरोला का पहला फोन है जिसमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगाया गया है साथ ही यह स्मार्टफोन पूरी तरह वॉटर प्रूफ भी है. इस फोन का डिस्प्ले वॉटर प्रूफ, स्क्रैच प्रूफ और डस्ट प्रूफ है. यह फोन ड्यूल सिम भी सपोर्ट करेगा. इस फोन को सिर्फ 15 मिनट चार्ज करके 15 घंटे तक चलाया जा सकता है.

हालांकि पहले की तरह एक बार फिर से मोटोरोला ने अपने फोन को सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही बेचने का फैसला किया है. इस फोन की बिक्री कल से शुरू होगी.

क्या हैं खास फीचर्स

  • प्रोसेसर: 1.7 GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर प्रोसेसर
  • रैम: 2GB
  • कैमरा:  रियर 21, 5 मेगापिक्सल फ्रंट
  • स्क्रीन: 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले
  • मेमोरी: 16/32 GB
  • कनेक्टिविटी: 4G
  • ओएस: एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप
  • बैट्री: 3630mAh

Advertisement
Advertisement